Jharkhand News: दीपावली की रात झारखंड के कई इलाकों में आगजनी की घटना हुई. इस हादसे में लाखों की संपत्ति के साथ-साथ कई लोगों की जान तक चली गयी. इसी कड़ी में हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र की चंदोल पंचायत स्थित पुंदोल में दो घर एवं एक दुकान में आग लगने से 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस आगजनी के कारण सोहराय पर्व की खुशी मातम में बदल गया.
कैसे हुई आगजनी
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात गोविंद यादव एवं उसका चचेरा भाई प्रदीप यादव के घर में अचानक आग लग गई. जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ित गोविंद यादव ने बताया कि दीपावली का पर्व मनाकर परिवार के साथ सो रहे थे. अचानक आग घर में लगने लग गयी. सभी लोग जान बचाकर बाहर निकले और आग को बुझाने के लिए गुहार लगाई. ग्रामीण आवाज सुनकर आग बुझाने लगे. सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी एवं सुरेश चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने बड़कागांव थाना एवं त्रिवेणी सैनिक में आग बुझाने के लिए सूचना दिया. ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने लगे. आग की लपटें बहुत तेज थी. इसी दौरान दो अग्निशमन वाहन आकर आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी विनोद तिर्की भी घटना की जानकारी लिया.
नगद समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख
गोविंद यादव ने बताया कि आग लगने के कारण एक बाइक, दो साइकिल, चावल, गेहूं, गुड़, राहर, सरसों, कपड़ा और घर से सटे दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गये. वहीं, प्रदीप यादव के घर में आग लगने से नगद 10 हजार रुपये के अलावा चावल, दाल, आलू, टमाटर भी जलकर राख हो गये. इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, सुरेश चौधरी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर राम पासवान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए पीएम आवास एवं मुआवजा की मांग की है.
Also Read: Jharkhand: मेदिनीनगर में रॉकेट की वजह से लगी आग, लाखों का नुकसान
ग्रामीणों ने घरों को जलने से बचा लिया गया
दो घर और एक दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने को लेकर टूट पड़े. हर कोई बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. आग बुझाने में प्रदीप यादव, कौलेश्वरी यादव, दशरथ यादव, आशीष यादव, गोविंद यादव, सुरेंद्र यादव, बाल कृष्ण यादव, इंद्रदेव यादव, वाली यादव, महेंद्र यादव, विकास सिंह, विक्की सिंह, रोहित शर्मा, बुलेश्वर पासवान, अवधेश सिंह, दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव समेत अन्य ग्रामीणों की तत्परता ने आसपास के कई घरों को आग लगने से बचा लिया.