चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत महाराजगंज चौक के पास रहने वाले डॉ तौफीक आलम के क्लिनिक पर अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक गोलीबारी किया है. इस गोलीबारी में क्लिनिक के सामने खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान क्लिनिक के पास रंगदारी की मांग संबंधी पर्चा भी छोड़ा गया.
अपराधियों ने गोलीबारी कर रंगदारी की मांग की
अपराधियों के इस गोलीबारी के बाद चिकित्सक डॉ तौफीक आलम के परिवार वाले घर से बाहर निकले. बाहर आते ही कार की ओर नजर गयी, तो कार का शीशा टूटा पाया. इसके बाद गुरुवार की दोपहर डॉक्टर के मोबाइल फोन पर कॉल आया. फोन करने वाला खुद को सरकार गिरोह की बात बताते हुए रात में हुई गाेली चलाने की जिम्मेवारी ली. साथ ही लेवी की मांग भी की गयी. अपराधियों ने डॉक्टर से लेवी कहां देना है इसकी सूचना फोन पर देने की बात कही.
फोन के बाद डॉक्टर का परिवार छानबीन में जुटा
इस घटना के बाद डॉ तौफीक आलम के पुत्र डॉ एमडी गजनफर ने अपने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी को खंगाला, तो देखा की बुधवार की देर रात एक बाइक से दो युवक दुकान के सामने रुके. इसके बाद अगल-बगल देखते हुए पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और दो-तीन फायरिंग किया. इसके बाद दोनों युवक इटखोरी की ओर भागते दिखा.
सरकारी गिरोह ने रंगदारी की मांग की
इस संबंध में चिकित्सक के परिवार वालों का कहना है कि सीसीटीवी में दो युवक तो दिख रहे हैं, लेकिन दोनों अपना चेहरा गमछे से बांध रखा था. वहीं, दोनों युवक हवाई चप्पल पहने हुए था. इस दौरान युवकों ने कार के पास एक पर्चा भी छोड़ा है. इस पर्चे में सरकार गिरोह लिखते हुए डॉक्टर से रंगदारी की मांग की है.
पर्चे में लिखी ये बातें
कार के पास छोड़े गये पर्चे में सरकार गिरोह की ओर से क्षेत्र के सभी व्यापारियों को धमकी देते हुए लिखा कि अगर पैसे नहीं दोगे, तो मौत के घाट उतार दिये जाएंगे. पर्चे में लिखा कि अभी गोली चली है. अगली बार मौत होगी.
पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे अपराधी
इस संबंध में थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. अपराधियों को पकड़ा जाएगा. कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस लोगों के साथ है. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Also Read: झारखंड : लातेहार के नेतरहाट में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों की जमकर की पिटाई, एक युवक की हुई मौत