Fit India Quiz 2021, हजारीबाग न्यूज (आरिफ) : झारखंड के हजारीबाग के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिताओं में शामिल होकर लखपति बन सकते हैं. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देशभर में शुरू किया गया है. इसके लिए फिट इंडिया वेबसाइट लिंक पर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू है. हजारीबाग जिले में अब तक 80 विद्यालय सहित लगभग 155 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. इसकी मॉनिटरिंग झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय कर रहा है. रजिस्ट्रेशन को लेकर दो शारीरिक शिक्षक मधुसूदन कुमार एवं सुनील यादव को डिप्यूट किया गया है.
इस क्विज प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों से पारंपरिक खेलों का इतिहास, पारंपरिक खेलकूद, योग, व्यक्तित्व, भारतीय पारंपरिक विषय, फिटनेस, ओलंपिक राष्ट्रमंडल खेल सहित देश और दुनिया से जुड़ी अन्य लोकप्रिय प्रश्न पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले स्कूल एवं विद्यार्थी विजयी घोषित होंगे. इसमें जिला स्तर पर चयनित होने वाले स्कूल को 15 हजार एवं एक विद्यार्थी को दो हजार मिलेगा. राज्य स्तर पर चैंपियन स्कूल को दो लाख 50 हजार, विद्यार्थी को 25 हजार मिलेगा.
Also Read: झारखंड में करमा पूजा की धूम, मांदर की थाप पर थिरक रहे पांव
प्रथम स्थान लाने वाले स्कूल को एक लाख, विद्यार्थी को 10 हजार मिलेगा. द्वितीय स्कूल को 50 हजार एवं विद्यार्थी को पांच हजार मिलेगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन स्कूल को 25 लाख, विद्यार्थी को दो लाख 50 हजार मिलेगा. प्रथम स्थान पाने वाले स्कूल को 15 लाख, विद्यार्थी को एक लाख 50 हजार मिलेगा. द्वितीय स्थान लाने वाले स्कूल को 10 लाख एवं विद्यार्थी को एक लाख मिलेगा. कुल 3.25 करोड़ों का नगद पुरस्कार स्कूल एवं विद्यार्थी को मिलेगा. क्विज प्रतियोगिता चार राउंड में होगी. पहला राउंड स्कूल सतर पर दो-दो विद्यार्थी दूसरे प्रारंभिक राउंड के लिए चयनित होंगे. जो तीसरा राउंड राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंतिम एवं चौथा राउंड राष्ट्रीय स्तर पर होगा.
क्विज़ का उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों को फिटनेस एवं खेल के प्रति ज्ञान का प्रदर्शन कराना है. इसके लिए एक राष्ट्रीय मंच बनाया गया है. विद्यार्थियों को खेल एवं फिटनेस के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसमें मेधावी विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं. विद्यार्थियों के चयन की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापकों को मिली है.
Also Read: पलामू टाइगर रिजर्व : अब एप व कैमरा ट्रैपिंग से होगी बाघों की गिनती
झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, हजारीबाग के एडीपीओ सुनीला लकड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों में खेल एवं फिटनेस का ज्ञान बढ़ाने के लिए सरकार ने एक बेहतर मंच बनाया है. हजारीबाग सहित राज्यभर के बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra