14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हजारीबाग की बहू बनेगी विदेशी महिला बरबरा पोलाक, कोर्ट मैरेज के लिए दी अर्जी

पोलैंड से हजारीबाग के खुटरा गांव आयी बरबरा पोलाक शादी की बंधन में बंधने वाली है. इसको लेकर प्रेमी शादाब मल्लिक के साथ विवाह के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची. अधिवक्ता के माध्यम से विवाह के लिए अर्जी दाखिल किया. रजिस्टार ने कहा कि 30 दिनों तक दावा आपत्ति के बाद मैरेज सर्टिफिकेट दी जाएगी.

Jharkhand News: पोलैंड की विदेशी महिला हजारीबाग जिला की बहू बनेगी. इसके लिए शुक्रवार को कोर्ट मैरेज के लिए निबंधन कार्यालय में अर्जी दाखिल किया गया है. सनिकी, पोलैंड की रहने वाली 49 वर्षीय बरबरा पोलाक पिता जोडिविला ने 28 वर्षीय प्रेमी शादाब मल्लिक पिता शहुद मल्लिक खुटरा के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. शुक्रवार को महिला अधिवक्ता मोनी कुमारी ने निबंधन कार्यालय में प्रेमी-प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरेज के लिए आवेदन जमा किया.

30 दिनों के बाद मिलेगा मैरेज सर्टिफिकेट

इसको लेकर जिला अवर निबंधक राजकुमार मधेशिया ने कहा कि शादी के लिए आवेदन की अर्जी फाइल कर दी गई है. अर्जी में दोनों का फोटो के साथ हस्ताक्षर है. अर्जी दाखिल करने के 30 दिनों के बाद कार्यालय द्वारा मैरेज सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इस बीच सरकारी नियमानुसार दावा आपत्ति पेश करने का समय दिया गया.

Also Read: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, पोलैंड से महिला पहुंचीं झारखंड, प्रेमी भी अपनाने को तैयार

तलाकशुद है बरबरा पोलाक

मालूम हो कि बरबरा पोलाक तलाकशुदा महिला है. इसकी पांच साल की एक बेटी भी है जो साथ रहती है. बताया जाता है कि बरबरा पोलाक पोलैंड में एक कंपनी की 50 प्रतिशत शेयर की मालकिन है. वह इस बार लगाकर दूसरी बार भारत आ चुकी है. खुटरा गांव के शादाब मल्लिक जो मुंबई में रहकर आईटी इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है. उसके साथ विदेशी महिला का साल 2021 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. दोनों में लगातार चैटिंग होती रही और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

प्रेमी को पोलैंड ले जाने में जुटी प्रेमिका

49 वर्षीय बरबरा पोलाक और 28 वर्षीय शादाब का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने भारत आने की वीजा अप्लाई की. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे पांच साल के लिए भारत आने का वीजा मिला. वीजा मिलने पर विदेशी महिला भारत पहुंची और सादाब से मिली. जिसके बाद वह सादाब के साथ हजारीबाग आयी. कई दिनों तक होटल में रहने के बाद वह प्रेमी के साथ खुटरा गांव पहुंची. वह प्रयास कर रही है कि शादाब को पोलैंड का वीजा बनवाए और उसे अपने साथ पोलैंड ले जाये, ताकि बेहतर जीवन जी सके. बरबरा पोलाक अपने प्रेमी सदाब के घर को इन दिनों बेहतर बनाने मे लगी हुई है. घर में निर्माण कार्य जारी है.

Also Read: झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के इस गांव में नहीं चाहता कोई अपनी बेटी ब्याहना, जानें कारण

सात समुंदर पार कर अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी बरबरा

मालूम हो कि जुलाई माह में अपने प्रेमी से मिलने सात समुंदर पार कर प्रेमिका बरबरा हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी प्रखंड स्थित खुटरा गांव पहुंची थी. विदेशी मेम के खुटरा गांव पहुंचने की चर्चा जिला समेत राज्य में हो गयी. विदेशी मेम को देखने लोगों की भीड़ खुटरा गांव आने लगे थे.

विदेशी मेम को गर्मी से होना पड़ा था दो-चार

जुलाई महीने में विदेशी मेम के खुटरा गांव आने के दौरान उन्हें गर्मी से दो-चार होना पड़ा था. गर्मी से परेशान होकर अपने प्रेमी शादाब के घर उसने दो एसी लगाया. वहीं, घर में कलर टीवी भी लगाया. अब घर बनाने में लगी है. कहती है कि जल्द ही अपने प्रेमी को पोलैंड ले जाएंगे.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में नौनिहाल खेल-खेल में ऐसे सीखेंगे कई जानकारी

शादाब के बिना नहीं रह सकती बरबरा

विदेशी मेम के खुटरा गांव आने पर बढ़ी लोगों की हुजूम से बरबरा परेशान होने लगी थी. प्रेमी शादाब के घर अधिक लोगों के आने से वो असहज भी महसूस कर रही थी, लेकिन कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. साथ ही कहा कि मैं शादाब के बिना नहीं रह सकती हूं.

टूरिस्ट वीजा पर हजारीबाग आयी बरबरा

बता दें कि विदेशी मेम के हजारीबाग स्थित खुटरा गांव की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने इसे तत्काल संज्ञान लिया था. हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार और पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह खुटरा गांव आकर विदेशी मेम से पूछताछ करते हुए उसके कागजात दिखे. बताया गया कि विदेशी मेम टूरिस्ट वीजा पर भारत आयी है.

Also Read: मेरी भी सुनो : हजारीबाग की बेड़म पंचायत में पुल नहीं होने से आवागमन में होती परेशानी, नहीं ले रहा कोई सुध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें