24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह, सीएम हेमंत से बकाये पेंशन दिलाने की अपील

Jharkhand news (बरही, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी सरोज देवी (80वर्ष) कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. 12 मई से रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. ऑक्सीजन लेवल 75 तक गिर गया है. दूसरी तरफ, पत्नी का इलाज कराने में पूर्व विधायक रामलखन सिंह को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पत्नी की इलाज के लिए सीएम हेमंत सोरेन से बकाये पेंशन के भुगतान की अपील भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकाला.

Jharkhand news (बरही, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी सरोज देवी (80वर्ष) कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. 12 मई से रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. ऑक्सीजन लेवल 75 तक गिर गया है. दूसरी तरफ, पत्नी का इलाज कराने में पूर्व विधायक रामलखन सिंह को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पत्नी की इलाज के लिए सीएम हेमंत सोरेन से बकाये पेंशन के भुगतान की अपील भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकाला.

Undefined
पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह, सीएम हेमंत से बकाये पेंशन दिलाने की अपील 3

पूर्व विधायक श्री सिंह ने सीएम श्री सोरेन से अपील की है कि संज्ञान लेकर पेंशन राशि व धान के बकाए राशि का भुगतान कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करें, ताकि कोरोना संक्रमित अपनी पत्नी का इलाज़ कराने में उन्हें आर्थिक परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि सीएम ने उनके ट्यूट का रविवार तक कोई संज्ञान नहीं लिया है.

Undefined
पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह, सीएम हेमंत से बकाये पेंशन दिलाने की अपील 4

सीएम को ट्वीट किये आवेदन में पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि उनका पेंशन मार्च से बकाया है. इस संबंध में झारखंड विधानसभा के सचिव व उपसचिव को भी सूचित किये हैं, लेकिन अभी तक पेंशन की राशि बैंक ऑफ इंडिया, शाखा दादपुर, चौपारण में नहीं आया है.

Also Read: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए देवदूत बनकर 24 घंटे खड़ी है 300 से अधिक नर्स, कई संक्रमित होने के बाद ठीक होकर दोबारा मरीजों की सेवा में जुटी

चौपारण प्रखंड अंतर्गत बेला पैक्स को 4 किस्तों में 129 क्विंटल से अधिक धान बेचे हैं. जिसका मूल्य 2 लाख 51 हजार रुपये से अधिक है. इसमें मात्र एक लाख 12 हजार रुपये ही प्राप्त हुए हैं. शेष राशि अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में पत्नी की इलाज में भारी परेशानी हो रही. पूर्व विधायक ने अपनी परेशानियों को लेकर शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन को टैग करके ट्यूट भी किया.

बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने रांची से फोन पर बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इस समय ठीक नहीं है. उन्हें मिलने वाला विधायक पेंशन मार्च से बकाया है. भुगतान के लिए झारखंड विधानसभा के सचिव व उपसचिव को कई बार लिखा गया, पर अब तक कोई परिणाम नहीं निकला. बता दें कि रामलखन सिंह अभिभाजित बिहार में बरही से सीपीआई के विधायक रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें