15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की हरियाली और सड़कें देख कर मंत्रमुग्ध हुए फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन, कई क्षेत्रों का किया मुआयना

हजारीबाग आये फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन यहां की हरियाली और सड़कें देखकर मंत्रमुग्ध हुए. इस दौरान कला-संस्कृति से जुड़े कलाकारों से मिलकर भी काफी प्रभावित हुए. वहीं, चिप्स उत्पादन फैक्टरी समेत एनटीपीसी कोयला खनन क्षेत्र का अवलोकन भी किया.

हजारीबाग, जमालउद्दीन : झारखंड आये फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा कि यहां की सड़कें बहुत अच्छी है. रांची से हजारीबाग आने के दौरान सड़क और हरियाली देखकर काफी मंत्रमुग्ध हुए. हजारीबाग में कला-संस्कृति से जुड़े कलाकारों से मिलकर भी काफी प्रभावित हुए. सोहराय, कोहबर और छऊ नृत्य की प्रशंसा की. फ्रांस का हमेशा भारत के साथ बेहतर रिश्ता रहा है. विश्व में जलवायु परिवर्तन विषय पर फ्रांस में होनेवाले सम्मेलन में भारत की भूमिका अहम होगी. राजदूत इमैनुएल लेनैन हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के आवास डेमोटांड़ ऋषभ वाटिका आये थे. जहां उनका स्वागत आदिवासी संस्कृति के साथ किया गया. जयंत सिन्हा के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर में पूजा पद्धति से भी उन्हें रूबरू कराए. झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर खलखो, उप प्राचार्य डॉ देवव्रत, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने बुके भेंट किया.

भारत-फ्रांस के रिश्ते पर चर्चा

संत जेवियर्स स्कूल के 12वीं के विद्यार्थी आशुतोष, कृष्णा श्राफ, मान्या, सृष्टि समेत कई विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए राजदूत ने कहा कि फ्रांस के नागरिकों के साथ भारत के संबंध की चिंता करने की जरूरत नहीं है. फ्रांस के नागरिक शांतिप्रिय होते हैं.

चिप्स उत्पादन फैक्टरी और युवा उद्यमी संगीत सोनलसे मिले

राजदूत इमैनुएल लेनैन हजारीबाग के उभरते उद्यमी संगीत सोनल के कारखाने का निरीक्षण किया. हजारीबाग के डेमोटांड़ स्थित सिद्धि दात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड़ चिप्स यूनिट को देखा. राजदूत इनैमुएल लेनैन ने कहा कि देश और झारखंड के उभरते कारखाना के रूप में जानकारी दी गयी थी. इस कारखाने में जो नयी तकनीक और आधुनिक संसाधन के साथ वृहत पैमाने पर चिप्स का उत्पादन देखकर मैं काफी संतुष्ठ हुआ हूं. युवा उद्यमी संगीत सोनल ने जटिल परिस्थितियों में एक मुकाम बनाया है. हजारों लोगों को संस्थान में रोजगार दिया है. ऐसे युवा उद्यमियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. राजदूत, सांसद, डीडीसी समेत सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया.

एनटीपीसी खनन क्षेत्र पकरी बरवांडीह का निरीक्षण

बड़कागांव एनटीपीसी कोयला खनन क्षेत्र का निरीक्षण राजदूत और सांसद ने किया. एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को देखा. इस मौके पर पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में कोयला खनन कार्य कम से कम प्रदूषण में आधुनिक तरीके से उत्पादन की सराहना की. एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने बताया कि एनटीपीसी पिछले कई सालों से कोयला खनन के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभा रही है. ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक तकनीक से खनन क्षेत्र की भी जानकारी अतिथियों को दिया गया. कॉन्सुल जर्नल ऑफ फ्रेंच, कोलकाता दीदीयर तपेन ने भी प्रदूषण मुक्त तरीके से उत्पादन कार्य करने के तरीकों की सराहना की.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के बड़कागांव में गरमा मकई उत्पादन से किसानों को हो रहा मुनाफा, जानें कैसे

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को देखने राजदूत को आमंत्रित किया : जयंत सिन्हा

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि बड़े शहरों के विकास की बातें जब दिल्ली में हो रही थी. मैंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में छोटे शहरों में जो विकास कार्य हुए हैं उन्हें देखने के लिए राजदूत इमैनुएल लेनैन को हजारीबाग आमंत्रित किया था. डेमोटांड़ के उद्यमी संगीत सोनल के फैक्टरी में प्रतिदिन पांच से छह ट्रक चिप्स का उत्पादन होता है. पंकरी बरवाडीह में एनटीपीसी का कोयला खनन और पतरातू थर्मल में बिजली उत्पादन समेत हर क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं उसे जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत राजदूत को दिखाया हूं. केंद्र सरकार के नौ साल में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जो विकास के कार्य हुए हैं उसकी चर्चा देश और विदेश में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें