हजारीबाग : कोरोना महामारी के चलते दूसरे साल भी मुकद्दस सफर हज पर जानेवाले सैंकड़ों लोगों की आस टूट गयी. जिले से इस बार भी कोई हजयात्रा पर नहीं जा पायेगा. साउदी अरब की ओर से इस बार भी दूसरे किसी भी देश को कोटा नहीं दिया गया. वहां के स्थानीय लोग ही हज करेंगे. यह निर्णय फॉर्म जमा करने के करीब पांच माह बाद लिया गया है.
हजयात्रा 2021 पर जाने के लिए लोगों से जनवरी में फॉर्म जमा कराये गये थे. कोरोना के चलते पिछले हफ्ते तक यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. सेंट्रल हज कमेटी से कोई निर्देश नहीं आने के कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पायी. नयी गाइडलाइन के तहत केवल आवेदन जमा करने तक प्रक्रिया सीमित रही. इस गाइडलाइन में 18 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों के आवेदन ही मान्य किये गये. इस कैटेगरी के तहत हजारीबाग जिला से 126 लोगों ने फॉर्म जमा किये थे.
हजारीबाग हज कमेटी के को-ऑर्डिनेटर इरफान अहमद काजू ने बताया कि हजयात्रा के लिए सेंट्रल हज कमेटी के गाइडलाइन के मुताबिक फॉर्म जमा कराये गये थे. कोटे का निर्धारण न होने से कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी. हाल में निर्णय के मुताबिक कोटा इस बार नहीं मिलेगा. ऐसे में हजयात्रा इस बार भी नहीं हो पायेगी.
हजयात्रा के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आयु सीमा के अलावा कोरोना वैक्सीनेशन तक के लिए निर्देश मिलते रहे. लेकिन अंत में जाकर यात्रा पर किसी को भी जाने का मौका नहीं मिला.
Posted By : Sameer Oraon