Jharkhand News: हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से इनदिनों अवैध बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की धर-पकड़ हो रही है. वहीं, अवैध तस्करी में लगे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.
डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय के निर्देश पर बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 8 ट्रैक्टर को पकड़ा है. सीओ ने मंगलवार की सुबह गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा है. पुलिस ने प्रखंड के जमुआ गांव की तरफ से बंडासिंघा की ओर आ रही सभी 8 ट्रैक्टरों को पकड़ कर गोरहर थाना ले गई है.
7 ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
पुलिस ने दो नंबर सहित 8 बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सह मरकच्चो के कुशहाना गांव निवासी दिनेश यादव पिता चेतलाल यादव, उपेंद्र यादव पिता सहदेव यादव, जयनगर के कटिया गांव निवासी बासुदेव यादव पिता खजांची यादव, राजधनवार के झुमरी गांव निवासी नरेश चौधरी पिता एतवारी चौधरी, इचाक के बड़काखुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार मेहता पिता अमृत मेहता, बरकट्ठा के बेड़ोकला गांव निवासी विजय पांडेय पिता स्वर्गीय दुलारचंद पांडेय और सुरेश ठाकुर पिता स्वर्गीय जगदीश ठाकुर को गिरफ्तार किया. जबकि एक ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा है.
बराकर नदी घाट से होती अवैध बालू तस्करी
इस संबंध में सीओ श्रीकांत लाल मांझी ने बताया कि जब्त किये गये सभी ट्रैक्टरों से बिना ई-चालान के अवैध रूप से बालू की तस्करी हो रही थी. मालूम हो कि जयनगर और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले बराकर नदी घाट से अवैध बालू तस्करी का कार्य वर्षों से बेखौफ चल रहा है. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा खैरा-इचाक मार्ग तथा बरकट्ठा क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू तस्करों द्वारा लाया जाता है. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि की शिकायत अथवा जिले में नये अधिकारी के आने के बाद कभी-कभार कार्रवाई कर खानापूर्ति किया जाता है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को बरकट्ठा अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया है.
Posted By: Samir Ranjan.