Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बंडासिंघा गांव की बेटी रक्षा गोस्वामी ने दक्षिण कोरिया में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है. ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बेटी रक्षा गोस्वामी ने यह सच कर दिखाया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. रक्षा गोस्वामी बरकट्ठा के ग्राम बंडासिंगा निवासी प्रकाश गोस्वामी की पुत्री है. रक्षा ने दक्षिण कोरिया में आयोजित ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो गेम गोल्ड मेडल हासिल किया. इसकी जानकारी रक्षा के पिता प्रकाश गोस्वामी ने दूरभाष पर दी.
हरियाणा सरकार के मंत्री और विधायकों ने किया स्वागत
रक्षा के पिता प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि गरीबी और परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण हमलोग गांव से शहर हरियाणा पहुंचे. जहां कुछ वर्षों से रहकर जीवकोपार्जन कर रहे हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद कुछ करने की चाहत ने रक्षा को इस मुकाम तक पहुंचाया. विदेश में ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो में डंका बजाने के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री एवं विधायक ने रक्षा गोस्वामी का स्वागत किया.
Also Read: सिमडेगा की सलीमा और संगीता ने राष्ट्रमंडल खेल में दिखायी हुनर, पर शहर में लगे बैनर में नहीं मिली जगह
बरकट्ठा एवं बंडासिंघा गांव में खुशी की लहर
वहीं, रक्षा की जीत पर झारखंड के हजारीबाग स्थित बरकट्ठा एवं बंडासिंघा गांव में खुशी की लहर है. जीत की खुशी को लेकर बधाई देनेवाले में गांव की मुखिया ललिता देवी, समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय, भाजपा बरकट्ठा मंडल के पालक कुलदीप पांडेय, पूर्व राजकुमार नायक, संजय साव, दामोदर यादव, रवि गौस्वामी, अर्जुन ठाकुर, नंदू राणा समेत अन्य लोग शामिल हैं. इनलोगों ने कहा कि भले ही रोजगार के लिए रक्षा का परिवार हरियाणा चला गया, लेकिन उनलोगों का यहां से हमेशा जुड़ाव रहा है. कहा कि राज्य सरकार पलायन का रोके, ताकि यहीं रहकर लोग अपने परिवार का भरन-पोषण करे और परिवार के बच्चे खेल समेत अन्य क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन करे.
रिपोर्ट : रेयाज खान, बरकट्ठा, हजारीबाग.