Jharkhand news, Hazaribagh news : केरेडारी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड का हाल जानने डीसी अदित्य कुमार आनंद शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को केरेडारी पहुंचे. एक-एक सरकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. डीसी कीचड़ युक्त सड़क पर पैदल चल कर केरेडारी मुख्यालय के सभी विभाग के कार्यालयों को बारी- बारी से देखा. कीचड़ युक्त रास्ते से केरेडारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के बावजूद इस समस्या पर किसी ने कोई चर्चा नहीं की, जबकि ग्रामीण कीचड़ सने सड़क को बनाने की मांग काफी दिनों से करते आ रहे हैं.
इस दौरान डीसी ने केरेड़ारी अंचल सह बीडीओ कार्यालय की विधि- व्यवस्था का जायजा लिया. केरेड़ारी में चल रहे मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के रेकड़ पंजी एवं मुख्यालय का कैश बुक पंजी का भी जांच कियें. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र, दाल- भात योजना, सीओ एवं बीडीओ आवास समेत सिंगल विंडो सिस्टम की भी जांच की.
जांच के दौरान 2 सुदुरवर्ती क्षेत्र कोले एवं डमारू की आंगनबाड़ी सेविका को प्रखंड मुख्यालय में देरी से पहुंचने के कारण एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया गया, वहीं जर्जर सीडीपीओ कार्यालय को देखते हुए नये भवन में कार्यालय को शिफ्ट करने को कहा. केरेडारी मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों के आवंटित आवास में ही रहने का निर्देश दिया. साथ ही केरेडारी थाना में खराब पड़े सोलर बैट्री को बदलने की बात भी कही.
डीसी के केरेडारी दौरा के दौरान सबसे आश्चर्य तब हुआ, जब डीसी केरेडारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए कीचड़ युक्त सड़क का सहारा लिया. डीसी महोदय पैदल ही अन्य सहयोगियों के साथ चले. प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा की, लेकिन कीचड़ युक्त सड़क के बारे में कोई बात नहीं कही गयी, जबकि इस सड़क की मांग ग्रामीण कई दिनों से करते आ रहे हैं.
वहीं, डीसी के केरेडारी प्रखंड मुख्यालय से निकलते ही निवर्तमान पदस्थापित एमओ कार्यालय से गायब हो गयें. डीसी के केरेडारी दौरे के दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बमबम सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन शर्मा, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर मंजू कुमारी, अनीता, अर्पणा तिर्की समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डीसी आदित्य कुमार आनंद के केरेडारी आगमन होते ही केरेडारी में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा. सभी कर्मी ग्रामीणों का कार्य छोड़ डीसी के स्वागत में व्यस्त दिखें. इस दौरान कर्मियों के साथ डीसी ने घंटो मुख्यालय का भ्रमण किये.
Posted By : Samir Ranjan.