16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग एसडीओ और नगर आयुक्त सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप कर्माबेड़ा चौक फौजी होटल के पास एनएच 33 में सड़क दुर्घटना में हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज और नगर आयुक्त माघवी मिश्रा घायल हो गयी. वहीं, चालक एवं अंगरक्षक बाल- बाल बचे हैं. बेहतर इलाज के लिए एसडीओ और नगर आयुक्त को रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

Jharkhand news, Hazaribagh news : चरही (आनंद सोरेन) : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप कर्माबेड़ा चौक फौजी होटल के पास एनएच 33 में सड़क दुर्घटना में हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज और नगर आयुक्त माघवी मिश्रा घायल हो गयी. वहीं, चालक एवं अंगरक्षक बाल- बाल बचे हैं. बेहतर इलाज के लिए एसडीओ और नगर आयुक्त को रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त माघवी मिश्रा अपने काले रंग की स्कार्पियो (JH02AX 9122) से हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज और उनके अंगरक्षक एवं चालक के साथ 16 अगस्त को हजारीबाग से रांची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान 16 अगस्त को दिन के 11:30 बजे चरही थाना क्षेत्र के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप कर्माबेड़ा चौक फौजी होटल के पास एनएच 33 में नगर आयुक्त का स्कार्पिओ डिवाइडर से टकरा गया, जिससे असंतुलित होकर पीछे से आ रहे एक ट्रक (UP82T 3341) से टकरा गया.

Also Read: गढ़वा जिले को बिजली की सौगात, सीएम 178 करोड़ के भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का कल करेंगे उदघाटन

ट्रक से टकराने के बाद नगर आयुक्त का स्कार्पियो पलट गया. स्कोर्पियो को पलटता हुआ देख आसपास के ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो के पास आकर नगर आयुक्त माघवी मिश्रा और एसडीओ मेघा भारद्वाज को बाहर निकाले. साथ ही चालक और अंगरक्षक को भी बाहर निकाले.

सड़क दुर्घटना में एसडीओ मेघा भारद्वाज घायल हो गये और नगर आयुक्त माधवी मिश्रा को भी हल्की चोटें आयी. वहीं, चालक और अंगरक्षक को कोई चोट नहीं आयी. एसडीओ मेघा भारद्वाज और नगर आयुक्त माधवी मिश्रा को उचित उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, मांडू ले जाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. चरही पुलिस ने ट्रक और स्कार्पियो को चरही थाना ले आयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें