12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग में 18 लाख का अवैध कोयला जब्त, 13 गाड़ियों सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग के टास्क फोर्स ने मंगलवार को अवैध कोयला माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इचाक और बरही थाना क्षेत्र में छापामारी कर 13 गाड़ियों को जब्त किया, वहीं 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस कार्रवाई से कोयला माफिया के बीच हड़कंप मच गया है.

Jharkhand News: हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय द्वारा गठित टास्क फोर्स ने इचाक और बरही थाना क्षेत्र में छापामारी कर अवैध कोयला लदे 11 ट्रक सहित दो टर्बो गाड़ी को जब्त किया है. इसमें लगभग 258 टन कोयला मिला है. इसकी अनुमानित बाजार मूल्य 18 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस कार्रवाई से कोयला माफिया के बीच हड़कंप मच गया है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार लोगों में ड्राइवर, खलासी एवं अवैध कोयला कारोबारी शामिल हैं. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर यूपी के सदावृक्ष जयसवाल, लालचन्द यादव, धनबाद के अर्जुन रवानी, साहेब अली, बोकारो के नारायण यादव, बिहार के धर्मेंद्र राय, ब्रज किशोर प्रसाद, पदमा के अंकित कुमार सोनी, राजेंद्र कुमार, बगोदर के मंजर अंसारी, कटकमदाग के मो मुबारक एवं कटकमदाग मसरातू के मो हसन को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: नक्सली मिसिर बेसरा दस्ता को लगा झटका, एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने चाईबासा में किया सरेंडर

40 लोगों को बनाया गया आरोपी

इस संबंध में इचाक एवं बरही थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें धनबाद के कोयला विक्रेता सिंह इंजीनियरिंग के मालिक मुकेश कुमार अगरिया, कुजू एसके कोक के सुनिल इंटरप्राईजेज, धनबाद के बब्लू मेहता, चूरचू के राहुल राणा सहित करमा, पदमा के 40 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें सभी के खिलाफ खनन एवं वन अधिनियम की धारा लगा है. जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आगे भी अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई के बाद कोयला माफिया के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीच-बीच में इन कोयल माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई होती है. इसके बावजूद कोयल का अवैध खेल जारी रहता है.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें