13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब गोरहर में जब्त, पुलिस ने 2 तस्कर समेत 2 वाहन किया बरामद

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा के गोरहर थाना पुलिस ने बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मौके पर पुलिस ने 2 तस्कर समेत मारुति कार और पिकअप वैन को जब्त किया है. इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने रविवार को गोरहर थाने में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा के गोरहर थाना पुलिस ने बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मौके पर पुलिस ने 2 तस्कर समेत मारुति कार और पिकअप वैन को जब्त किया है. इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने रविवार को गोरहर थाने में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.

पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम भुसियाटांड के समीप से पिकअप वैन (BR 02 GB 8084) को पकड़ा. पकड़े गये पिकअप वैन में लदे 300 मिली लीटर के 105 कार्टून देशी शराब समेत कुल 2625 बोतल तथा 500 मिली लीटर के 6 कार्टून किंगफिशर का केन बीयर कुल 144 बोतल शराब लदी थी. पुलिस ने मौके पर गाड़ी पर सवार ग्राम पांडेयबिघा कादिरगंज पटना निवासी मनोज कुमार पिता किशोरी प्रसाद तथा ग्राम वाजिदपुर नरहट नवादा निवासी मंटू कुमार पिता स्वर्गीय अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया.

Also Read: म्यांमार के विदेशी शरणार्थी अब्दुल्ला हजारीबाग जेपी सेंट्रल जेल के डिटेंशन सेंटर से फरार

गिरफ्तार उपचालक के मुताबिक, शराब गाड़ी को स्कॉट करते कार (BR01CL 8551) को पुलिस ने बरही क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से पकड़ा. तस्करों ने बताया कि शराब बरकट्ठा के ग्राम पंचफेडी चौक स्थित सरकारी शराब दुकान से लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 39/20 धारा 272/ 273/278/ 290/ 414/420/34 भादवि 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

मामले में गिरफ्तार दोनों के अलावा पटना बिहार निवासी टुटु कुमार, हरिश कुमार, बिट्टू कुमार एवं ग्राम गैडा निवासी राजेश राम पिता स्वर्गीय नागेश्वर राम, ग्राम बरकट्ठा निवासी लक्ष्मण साव पिता खिरो साव को नामजद आरोपी बनाया गया है. इधर, छापेमारी टीम में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें