International Women’s Day 2021, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं, विस्थापित एवं युवा वर्गों के लिए विधायक अंबा प्रसाद ने अंबा फाउंडेशन का गठन कर रोजगार से जोड़ने एवं समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 115 महिलाओं के समूह को अंबा सशक्तीकरण अभियान (आशा) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जनोपयोगी वस्तुओं के उत्पादन, मार्केटिंग तथा आवश्यक सेवाओं से आमदनी सुनिश्चित करने के लिए रांची की रैम सर्विस लिमिटेड का चयन किया है. इसके जरिए गरीब विधवाओं, महिलाओं व युवाओं को एक साथ रोजगार से जोड़ने की कवायद की गयी है.
शुरुआती स्तर पर महिलाओं को एलईडी बल्ब, फिनायल, हैंडवाश, साबुन इत्यादि के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक निश्चित मासिक उत्पादन के लिए तय शुल्क का भुगतान किया जाएगा, ताकि हर महिला को कम से कम 9 हजार रुपये मासिक आमदनी हो सके. दूसरे चरण में सैनिटरी पैड, धूपबत्ती जैसे अन्य उत्पाद बनाने का लक्ष्य है, ताकि उत्पादन में लगी महिलाओं की आमदनी बढ़ सके. महिलाओं को वस्तुओं को बेचने की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है. मार्केटिंग का काम कंपनी करेगी.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में एक-एक ग्रामीण मॉल की स्थापना का भी लक्ष्य है, जिसका संचालन स्थानीय महिलाएं अथवा बेरोजगार युवा करेंगे. कंपनी अपने सारे उत्पादों को इन ग्रामीण मॉल पर क्रेडिट पर उपलब्ध कराएगी और संचालक इन वस्तुओं के विक्रय से लाभ कमा सकेंगे. इसके अलावा हर ग्रामीण मॉल पर मिनी बैंक की सेवा भी उपलब्ध कराई जायेगी. जिससे स्थानीय जनता सुरक्षित रूप से अपने बैंक खाते से पैसों की निकासी, पैसे जमा करना, अन्यत्र पैसे भेजना, बिजली बिल जमा करना, बीमा कराना, मोबाईल तथा डीटीएच रीचार्ज करना जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेगी. इसके अलावा उत्पादित वस्तुओं को बाजार में बेचने के लिए करीब 25 स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जायेगी, जो पूरे जिले में पदस्थापित होंगे.
अम्बा सशक्तीकरण अभियान आशा का उद्घाटन आज 7 मार्च को बड़कागांव में विधायक अंबा ने अपनी दादी से कराने का निर्णय लिया है. महिला दिवस के दिन से प्रशिक्षण तथा उत्पादन का काम प्रारम्भ हो सकेगा. इसके लिए उन्होंने इंटीग्रेटेड प्रोडक्शन केंद्र का भी उदघाटन किया, जहां महिलाएं वस्तुओं का उत्पादन करेंगी.
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जब भी कोई कंपनी क्षेत्र में आती है और जमीन का अधिग्रहण होता है, स्थानीय किसान और निवासी विस्थापित हो जाते हैं और आजीविका के लिए रोजगार की तलाश में अन्यत्र जाने को विवश हो जाते हैं. इसलिए मैंने स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने को अपनी प्राथमिकता बनाई है. उसी क्रम में गरीब विधवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra