21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड के हजारीबाग में मामूली बात पर शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

Jharkhand Crime News, Hazaribagh News, टाटीझरिया (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के बिसाई गांव में नशे में शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद मृतका का पति आराम से कमरे में सो गया था. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतका के पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

Jharkhand Crime News, Hazaribagh News, टाटीझरिया (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के बिसाई गांव में नशे में शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद मृतका का पति आराम से कमरे में सो गया था. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतका के पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि बिसाई निवासी चुनूराम मुर्मू (पिता चिनीलाल मांझी )शराब पीकर मंगलवार की रात करीब 11 बजे नशे में धुत होकर घर आया. घर आने के बाद पत्नी फुलमनी देवी अपने पति से देर से घर आने का कारण पूछने लगी. इस बीच नशे में धुत पति आग बबूला हो गया और फुलमनी देवी के साथ मारपीट करने लगा. नशे में पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में मछली पालन से मिल रहा रोजगार, मत्स्य उत्पादकों को हो रही अच्छी आमदनी, नीली क्रांति के लिए इस प्लान पर काम कर रही हेमंत सोरेन सरकार

सुबह घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी टाटीझरिया थाना को दी. थाने के एएसआई ब्रह्देव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पहुंचने के बाद आरोपी पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बाजार कर आरोपी पति देर रात दोस्तों के साथ शराब पीकर घर आया, जब पत्नी ने कारण पूछा तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगी. इस दौरान पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार में एक 3 वर्ष की लड़की एवं 22 दिन का लड़का है. फुलमुनी देवी का मायके बरकट्ठा प्रखंड की चलकुशा पंचायत अंतर्गत किंदुआपंदना गांव में था.

Also Read: Jharkhand News : नहीं थम रहा हजारीबाग में केरोसिन तेल विस्फोट मामला, एक और महिला झुलसी, जानें इसकी चपेट में अब तक कितने लोग आये

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें