24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : साहिबगंज का मोबाइल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 65 मोबाइल जब्त, ये गिरोह बच्चों से ऐसे कराता है चोरी

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : मोबाइल चोर गिरोह के दो नाबालिग सहित आठ आरोपियों को हजारीबाग सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 65 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपी साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं. ये गिरोह बच्चों को पैसे का लालच देता है और उन्हें चोरी की ट्रेनिंग भी देता है. बताया जाता है कि ये कुछ समय बाद अपने ठिकाने बदलते रहते हैं. ये जानकारी सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : मोबाइल चोर गिरोह के दो नाबालिग सहित आठ आरोपियों को हजारीबाग सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 65 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपी साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं. ये गिरोह बच्चों को पैसे का लालच देता है और उन्हें चोरी की ट्रेनिंग भी देता है. बताया जाता है कि ये कुछ समय बाद अपने ठिकाने बदलते रहते हैं. ये जानकारी सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

झारखंड के साहिबगंज तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के कन्हैया महतो (पिता स्व मोतीलाल महतो), अनिल नोनिया (पिता मेघु नोनिया), मिथुन महतो (पिता स्व लालजी महतो), गोविंद कुमार महतो (पिता मखन महतो), निचेतोला के आकाश महतो (पिता स्व बसंत महतो), हाथिगढ़ छोटा तुतलिया के मुन्ना चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: Road Accident News : ओवरटेक में सड़क पर भिड़े तीन तेज रफ्तार बाइक सवार, दो युवकों की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने कहा कि छापामारी में इस गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ा. इनमें मिथुन महतो और अनिल नोनिया हैं. दोनों की तलाशी करने पर 24 मोबाइल पुलिस को मिला. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद दो नाबालिग सहित छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. आरोपियो के किराए के मकान में तलाशी करने पर 41 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया.

आरोपियों के पास से सभी जब्त मोबाइल महंगे हैं. जिनमें सबसे अधिक रेडमी कंपनी के 15 मोबाइल, ओप्पो कंपनी के नौ मोबाइल, एमआई के आठ मोबाइल, सैमसंग के छह मोबाइल, वीवो कंपनी के चार मोबाइल इसके अलावा 13 मोबाइल अन्य कंपनी के मोबाइल हैं.

Also Read: Indian Railways News : A ग्रेड गोमो स्टेशन के शौचालय बदहाल, खुले में शौच करने पर मजबूर हैं यात्री, GRP ने महिला स्नानघर को बना दिया शवगृह

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर निवासी खेमलाल साव के घर में किराये पर सभी आरोपी रहते थे. शहर व आसपास के इलाके में साप्ताहिक बाजार, डेली मार्केट व राहगीरों से मोबाइल चोरी व छिनतई करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के मोबाइल को दुकानों में आधा मूल्य पर बेचते हैं. मोबाइल चोरी का प्रशिक्षण छोटे बच्चों को दिया जाता है. बच्चों को पैसे का लालच देकर मोबाइल चोरी करने की तकनीक सिखाते हैं. मोबाइल चोरी कर लाने पर बच्चों को रुपये देते थे.

इंस्पेक्टर गणेश सिंह ने बताया कि एक शहर में छह से आठ महीने तक इस गिरोह के सदस्य रहते हैं. 100 से अधिक मोबाइल चोरी कर लेने के बाद बड़े शहरों की दुकानों में मोबाइल को बेच देते हैं. इसके बाद अपना ठिकाना बदल लेते हैं. मोबाइल चोर गिरोह के मुख्य सरगना कन्हैया महतो है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हज़ारीबाग के अलावा सिमरिया, टंडवा, चतरा, गिरिडीह, धनबाद और दुमका में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. छह महीने पूर्व कन्हैया महतो को कटकमदाग पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें