22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवंशीय पशु की हत्या कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को जेल,ग्रामीणों ने लगाया संगीन आरोप

झारखंड के हजारीबाग जिले में गोवंशीय पशु की हत्या पर बटुका के ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस से गोवंशीय पशुओं की हत्या पर रोक लगाने की मांग की. इसके साथ ही ग्रामीणों ने अन्य 8 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मांग की है. पुलिस छापमारी कर रही है.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अरूण कुमार यादव) : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू स्थित बटुका में पहाड़ी पर गोवंशीय पशु की हत्या व प्रतिबंधित मांस का व्यापार करने के मामले में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें चार को जेल भेज दिया गया, जबकि 8 आरोपी फरार हैं. पुलिस छापामारी कर रही है.

केरेडारी थाना एएसआई नर्मदेश्वर सिंह के आवेदन पर केरेडारी थाना (कांड संख्या 86/21) में गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत इन्हें अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें नामजद अभियुक्तों में मन्नु खलखो (पिता मार्शल खलखो), एडवर्ड एक्का (पिता थांमस एक्का), जेवियर टोप्पो (पिता फिलिप्स टोप्पो) एवं अनित कुजूर (पिता फिलिप कुजूर) को गिरफ्तार कर 15 अगस्त को जेल भेज दिया गया, जबकि नामजद आठ आरोपी मेखलाल कुजूर, अंकित कुजूर, रौशन कुजूर, आकुब खलखो, रामशहाय उरांव, अनित टोप्पो, मसिदास तिग्गा, रोहित एक्का फरार हैं.

Also Read: Jan Ashirwad Yatra : नई शिक्षा नीति, OBC आरक्षण व अंत्योदय पर क्या बोलीं शिक्षा राज्य मंत्री Annapurna Devi

बताया जाता है कि 14 अगस्त की रात्रि ये सभी आरोपी बटुका पहाड़ी के समीप प्रतिबंधित गोवंशीय पशु की निर्मम हत्या कर मांस का बंटवारा कर रहे थे. इसकी भनक ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया और इसकी सूचना केरेडारी पुलिस को फोन पर दी. पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर केरेडारी थाना लेकर पहुंची, जहां चारों आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया गया.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर Bihar से Jharkhand के Rajrappa Temple आये दो युवक बाइक समेत बहे, ग्रामीणों ने बचायी जान

गोवंशीय पशु की हत्या पर बटुका के ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस से गोवंशीय पशुओं की हत्या पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने अन्य 8 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मांग की. ग्रामीणों ने आरोपियों द्वारा गोवंशीय पशुओं की हत्या कर मांस को गरीब लोगों को खिला कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया है. थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि गोवंशीय पशु की हत्या करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. चार आरोपियों को जेल भेजा गया, अन्य फरार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस छापामारी कर रही है. घटना स्थल से प्रतिबंधित गोवंशीय पशु के खून का सैंपल लिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें