12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 10 करोड़ की लागत से हजारीबाग के स्टेट टैक्स ऑफिस में दिखेगा बदलाव, पुराने भवन की स्थिति जर्जर

हजारीबाग के राज्य कर टैक्स प्रमंडलीय संयुक्त आयुक्त का नया ऑफिस बनेगा. 10 करोड़ की लागत से नये ऑफिस का कायाकल्प होगा. जनवरी, 2021 को पूरे कार्यालय की स्थिति खराब होने के बाद से नये भवन बनाने को लेकर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी थी.

Jharkhand News (आरिफ, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग शहर के बीच NH-33 जैन पेट्रोल पंप के सामने स्थित राज्य कर टैक्स प्रमंडलीय संयुक्त आयुक्त (State Tax Divisional Joint Commissioner of Taxes) का नया कार्यालय भवन बनेगा. इसका निर्माण कार्य भवन प्रमंडल विभाग करायेगा. नया कार्यालय 10 करोड़ की लागत से बनेगा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद भवन प्रमंडल विभाग ने राज्य कर संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

पुराना कार्यालय कंडम घोषित

राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय परिसर एक एकड़ से अधिक में फैला है. परिसर में विभाग के कुल 4 कार्यालय हैं. इनमें राज्यकर संयुक्त आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त हजारीबाग अंचल, राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो (State Tax Investigation Bureau) एवं राज्यकर न्यायालय अपील कार्यालय (State Tax Court Appeal Office) शामिल है. इन सभी की स्थापना करीब 33 साल पहले हुआ है. वर्तमान समय भवन एवं परिसर जर्जर स्थिति में है. 5 जनवरी, 2021 को भवन प्रमंडल के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर की देखरेख में संयुक्त आयुक्त कार्यालय का जर्जर पोटीको को गिराये जाने के बाद 15 जनवरी, 2021 पूरे कार्यालय परिसर को कंडम घोषित कर दिया गया है.

इधर, कार्यालय परिसर को कंडम घोषित होने के बाद प्रशिक्षण कार्यालय में संयुक्त आयुक्त का कार्यालय स्विफ्ट होगा. यह ऑफिस राज कर संयुक्त आयुक्त का कार्यालय परिसर के अंदर बने प्रशिक्षण भवन में शिफ्ट किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद में जलेश्वर-ढुल्लू समर्थकों के हिंसक झड़प के बाद दोनों नेता आमने-सामने, लगाये कई आरोप

इस संबंध में राज्य कर उपायुक्त हजारीबाग अंचल एके मेहरा ने कहा कि भवन जर्जर है. रंग-रोगन कर साफ-सफाई रखी गयी है. हर दिन प्लास्टर झड़ कर गिरते रहता है. वहीं, राज्यकर संयुक्त आयुक्त हजारीबाग के संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि भवन पूरी तरह जर्जर है. बरसात में पानी टपक रहा है. फाइलें सुरक्षित नहीं है. दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है. छत गिरने की अंदेशा हमेशा लगी रहती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें