18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी के हमले से हजारीबाग के दारू में शिव मंदिर के पास मची अफरा-तफरी, बच्चे समेत कई महिला हुई घायल

Maha Shivratri 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News, दारू न्यूज : हजारीबाग जिले के दारू में भगवान शिव- पार्वती की पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और राहगीरों को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कुछ देर के लिए शिवालय के पास अफरा-तफरी मच गयी. मधुमक्खी के डंक से बचने के लिए श्रद्धालु और राहगीर इधर- उधर भागने लगे. इसके कारण बच्चे, महिला समेत राहगीर घायल हो गये.

Maha Shivratri 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News, दारू न्यूज (देवनारायण) : हजारीबाग जिले के दारू में भगवान शिव- पार्वती की पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और राहगीरों को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कुछ देर के लिए शिवालय के पास अफरा-तफरी मच गयी. मधुमक्खी के डंक से बचने के लिए श्रद्धालु और राहगीर इधर- उधर भागने लगे. इसके कारण बच्चे, महिला समेत राहगीर घायल हो गये.

मंदिर के सामने एक विशाल वृक्ष में दर्जनों मधुमक्खी का छता लगा है. अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने शिवालय आये महिला, उनके साथ आये बच्चे और यहां से गुजरते लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के अचानक हमले से कुछ देर के लिए शिवालय के आसपास अफरा-तफरी मच गयी.

मधुमक्खी ने सबसे पहले इरगा के अमर कुमार साव के 2 वर्षीय बच्चे पर हमला किया. डंक मारने के कारण बच्चा जोर- जोर से चिल्लाने लगा. तत्काल स्थानीय राजू चौरसिया ने हिम्मत जुटाकर चादर ओढ़कर बच्चे को बचाया. इसी बीच संतोषी ठाकुर की पत्नी, राहगीर मंगर्पट्टा निवासी कोलेशर यादव, इरगा के बालगोविन्द राणा, अमर कुमार, भंडरवार के बुधन सोरेन, जबरा के अजीब मियां समेत आधा दर्जन लोग मधुमक्खी की चपेट में आकर घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के दुकानों में छिप कर मधुमखियों के हमला से छुटकारा दिलाने की कोशिश की.

Also Read: Mahashivratri 2021 Jharkhand LIVE : पहाड़ी बाबा के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की खुशहाली की कामना की

इधर, प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव के शिव मंदिरों में भगवान शिव पार्वती की पूजा- अर्चना धूमधाम से किया गया. इसमें चिरुवां के नागेश्वरनाथ धाम, इरगा, बड़वार, पिपचो, दारुडीह, पेटो, हरली, तिलैया के शिव शक्ति धाम, गोपलो, पुण्य कबिलासी, मेड़कुरी, जिनगा महेशरा इवर समेत सभी मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें