Jharkhand News: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में बालू की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. टंडवा नदी से बालू माफिया बिना रोक-टोक के दिन-रात ट्रैक्टर एवं हाइवा से बालू की तस्करी कर रहे हैं. यहां तक कि बारिश के दिनों के लिए भी तस्कर बालू का स्टॉक यार्ड बना कर रख रहे हैं. पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बालू का अवैध करोबार हो रहा है. केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि केरेडारी में अवैध बालू का स्टॉक की सूचना मिली है. कारोबारियों एवं जमीन मालिक को नोटिस जारी किया गया है.
बालू को स्टॉक भी कर रहे तस्कर
हजारीबाग के केरेडारी में बालू तस्कर प्रति ट्रैक्टर एक हजार, प्रति हाइवा 15 से 20 हजार रुपये की दर से केरेडारी, टंडवा, सिमरिया, रांची, हजारीबाग के कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए एजेंसी को बेचते हैं. बालू के स्टॉक के लिए दिन-रात दर्जनों ट्रैक्टर लगे हैं. बालू के अवैध करोबार में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं.
कहां-कहां है बालू का स्टॉक
केरेडारी थाना क्षेत्र के टंडवा-केरेडारी मुख्य मार्ग बुकरु मोड़ के समीप खाली जमीन की बालू तस्करों ने चहारदीवारी कर लगभग 100 हाइवा से अधिक बालू स्टॉक किया है. इसके आलावा टंडवा में स्थापित सड़क निर्माण कंपनी, कई भवन निर्माण कंपनी के कार्य स्थल पर दर्जनों हाइवा बालू स्टॉक किया गया है. अवैध बालू स्टॉक देख कर केरेडारी एवं टंडवा पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के कर्मी मौन हैं. इधर, अवैध धंधे से जुड़े तस्कर लाखों की कमाई कर वारे-न्यारे हो रहे हैं. सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
Also Read: World Environment Day 2022: जलवायु परिवर्तन से झारखंड में खाद्य संकट ! पढ़िए क्या है एक्सपर्ट की राय
बख्शे नहीं जायेंगे अवैध कारोबारी
बालू का अवैध खनन एवं बालू का स्टॉक के संबंध में केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि केरेडारी में अवैध बालू का स्टॉक की सूचना मिली है. कारोबारियों एवं जमीन मालिक को नोटिस जारी किया गया है. अवैध स्टॉक यार्ड को सील कर बालू कारोबारियों पर मामला दर्ज किया जायेगा. अवैध कारोबारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: कोडरमा में लड़की सप्लाई करने के नाम पर करते थे ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट : अरुण यादव