Jharkhand Weather News: पश्चिमी राजस्थान में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बुधवार की शाम से झारखंड में भी देखने को मिलने लगा है. राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने भी 9 और 10 फरवरी को यलाे अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने राज्य में 9 और 10 फरवरी को मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान जताया. बुधवार यानी 9 फरवरी की शाम से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. मौसम केंद्र ने राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.
मौसम केंद्र, रांची ने 10 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज के अलावा मध्यम भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ तथा दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके बाद से यानी 11 फरवरी से मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. साथ ही सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान साफ रहेगा.
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम, आज और कल इन जिलों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड
हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. आसमान में बादल छाने लगे और देखते ही देखते काले बादल से सारा बड़कागांव ढंक गया. लोग दिन में ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों में लाइट जलाने लगे. शाम में बूंदाबांदी होने लगी. बेमौसम बारिश होने से किसान समेत ईंट कारोबार करनेवाले व्यवसायी को चिंतित देखा गया. किसानों में फिर डर समाया कि फूलगोभी, बंधगोभी, टमाटर, मिर्च आदि के फसलों को बेमौसम बारिश से नुकसान हो सका है. वहीं, कच्चे ईंट भी बारिश से प्रभावित हो सकती है.
मौसम केंद्र द्वारा बताया गया था कि बुधवार को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम में बदलाव होने के कारण क्षेत्र में तापमान में भारी कमी आ गई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है. क्षेत्र में दिसंबर माह से कभी ठंड, तो कभी बरसात और कभी गर्मी का एहसास लोगों को परेशान करने लगा हे. इससे वायरल बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.
रिपोर्ट : संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग.