Jharkhand News, Hazaribagh News, बड़कागांव (हजारीबाग) : बेटे की गिरफ्तारी सुनकर मां को आयी हार्ट अटैक. सदमे में मां की मौत हो गयी. यह घटना बड़कागांव प्रखंड के ग्राम भगवान बागी का है. कोयला लदे ट्रक के चालक दोनों भाई को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. भगवान बागी निवासी मोहम्मद कय्यूम के दोनों पुत्र मोहम्मद मुबारक अंसारी और मंजूर अंसारी की गिरफ्तारी की बात सुनने पर उसकी मां को सदमा आया और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, भगवान बागी निवासी मोहम्मद कयूम का 2 पुत्र मोहम्मद मुबारक अंसारी और मंजूर अंसारी पेशे से चालक थे. वे दोनों पुत्र साहिबगंज में कोयला लदे ट्रक चला रहे थे. साहिबगंज के बोरियो वन क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा कोयले से लदे ट्रक को छानबीन की गयी. ट्रक के मालिक द्वारा वैध कागजात नहीं रहने के कारण क्षेत्राधिकारी द्वारा चालक मोहम्मद मुबारक एवं मंजूर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह दोनों ट्रक चतरा जिला के बहेरा निवासी मोहम्मद फरियाद का है. दोनों चालक पिपरवार से साहिबगंज कोयला लेकर जा रहे थे. इसी बीच वन क्षेत्र अधिकारी विजय सिंह द्वारा दोनों ट्रक को जब्त की गयी. जब इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से बड़कागांव ग्राम भगवान बागी में मो कयूम के घर में मिली, तो मो मुबारक अंसारी एवं मंजूर अंसारी की मां हसीना खातून की तबीयत बिगड़ गयी. इसकी इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा कराया गया.
मृतक के परिजनों का कहना है कि मुबारक एवं मंजूर अंसारी की मां पहले से ही हल्की तबीयत से जूझ रही थी, लेकिन अपने दोनों बेटे की गिरफ्तारी के बारे में जैसे ही सुनी वैसे ही उसकी तबीयत पहले से और अधिक बिगड़ गयी और आखिरकार 15 जनवरी, 2021 की रात्रि 10 बजे सदमे में इनकी मौत हो गयी. मृतक भरा- पूरा परिवार छोड़ गयी. इस घटना से भगवान बागी के लोग मर्माहत हैं.
मृतक के परिजनों का कहना है कि मां के निधन हो जाने एवं दो बेटे के गिरफ्तार हो जाने से पिता मोहम्मद कय्यूम की तबीयत भी बिगड़ गयी है. स्थानीय चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने यह भी कहा कि ट्रक मालिक मोहम्मद फरियाद द्वारा वैध कागजात उपलब्ध करा दिया गया था.
Posted By : Samir Ranjan.