15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के पुलिस लाइन क्वार्टर में युवती की हत्या का खुलासा, पुलिस कर्मी का बेटा और दोस्त निकला आरोपी

हजारीबाग के पुलिस लाइन क्वार्टर में एक युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस कर्मी के बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस कर्मी परशुराम राम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Jharkhand Crime News: हजारीबाग के पुलिस लाइन क्वार्टर में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले का आरोपी पुलिस कर्मी का बेटा और दोस्त निकला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पलामू के कंदाखाड थाना क्षेत्र निवासी आशिष कुमार पिता परशुराम राम और लेसलीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी करण कुमार पिता तुलसी राम है.

हजारीबाग पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में युवती की हुई थी हत्या

मालूम हो कि गत 20 दिसबंर, 2022 को हजारीबाग पुलिस लाइन में स्थित पुलिसकर्मी परशुराम राम के क्वार्टर से टाटीझरिया झरपो गांव की रिंकी कुमारी का हत्या हुई थी. इस मामले को लेकर लौहसिंघना थाना की पुलिस ने पुलिस कर्मी परशुराम राम को गिरफ्तार कर 22 दिसबंर को जेल भेज दिया था.

तकनीकी साक्ष्य के सहयोग से दोनों आरोपी गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बताया कि तकनीकी सहयोग एवं साक्ष्य के आधार पर आशिष कुमार पिता परशुराम राम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने करण कुमार पिता तुलसी राम के नाम का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jharkhand Crime News: बिहार से आकर कोडरमा में हथियार लहराना दो युवकों को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

पिता नहीं दे रहे थे घर खर्च

सदर एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के आरोपी पुलिस कर्मी पुत्र आशिष कुमार ने खुलासा किया कि इसके पिता पुलिसकर्मी परशुराम राम रिंकी कुमारी को पत्नी बनाकर साथ में रख रहा था. जिसके कारण उसके पिता पुलिस लाइन क्वार्टर से अपने बेटे और बेटियों को भगा दिया था. पुलिस कर्मी घर का खर्चा नहीं दे रहे थे. इसलिए आशिष और उसके दोस्त ने मिलकर रिंकी कुमारी की हत्या कर दी.

एक सप्ताह से रिंकी कुमारी की हो रही थी रेकी

वहीं, सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम ने बताया कि जिस पुलिस क्वार्टर मे रिंकी रहती थी, उसका आशिष और दोस्त करण कुमार एक सप्ताह से रेकी कर रहा था. गत 20 दिसबंर, 2022 की शाम रिंकी कुमारी पुलिस लाइन के क्वार्टर में अकेली थी. इसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर रिंकी को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.

परशुराम की दूसरी पत्नी थी रिंकी

बता दें कि रिंकी कुमारी और परशुराम राम दोनों पुलिस लाइन क क्वार्टर में पति-पत्नी के तौर पर रहते थे. परशुराम राम की पहली पत्नी का निधन सात माह पूर्व हुआ था. इसके बाद से पुलिस कर्मी रिंकी कुमारी को पत्नी बनाकर साथ में रख रहा था. प्रेसवार्ता में दो डीएसपी के अलावे लौहसिंघना थाना प्रभारी अरविंंद कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह और सदर अंचल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह मौजूद थे.

Also Read: गोमो में मालगाड़ी के दरवाजे से टकरा कर सिग्नल और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें