14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग में समय पर नहीं हो रहा जमीन का म्यूटेशन, आवेदकों को हाे रही परेशानी

उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय एवं ऐतिहासिक शहर हजारीबाग में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) का हाल बेहाल है. 10 महीने में 16 अंचल कार्यालय को मिले 1,44,202 आवेदन में से 11,145 आवेदन अब भी लंबित है. वहीं, 66,264 आवेदन को रिजेक्ट किया गया है. समय पर म्यूटेशन नहीं होने से आवेदक काफी परेशान हैं.

हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय में ऐतिहासिक शहर हजारीबाग जिले के सभी 16 अंचल कार्यालय के अधीन 200 से अधिक पंचायतों में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) आवेदन का निष्पादन समय पर नहीं हुआ है. इससे बड़ी संख्या में आवेदक परेशान हैं. वहीं, कई आवेदक अंचल कार्यालय का प्रतिदिन चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इनका सुनने वाला कोई नहीं है.

आवेदक सुना रहे अपनी पीड़ा

कटकमसांडी अंचल रोमी पंचायत के बिनोद राम ने बताया कि गांव में चार डिसमिल जमीन खरीद किये हैं. इसके दाखिल-खारिज के लिए छह महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पहले कर्मचारी ने पूरा कागजात नहीं होने का बहाना बनाया. इधर, कुछ दिनों से कार्यालय में नियमित रूप से साहब के नहीं बैठने का बहाना बनाकर रसीद निर्गत नहीं किया गया है.

नौ महीने से दाखिल-खारिज के लिए कार्यालय का लग रहा चक्कर

सदर अंचल सखिया गांव के बसंती देवी ने बताया कि नौ महीने से दाखिल खारिज के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे. पहले कागज गुम होने की बात कही गई. अब कभी कर्मचारी कभी सीआई तो कभी अंचल अधिकारी के पास कागजात होने की बात कह कर दौड़ाया जा रहा है. पैसे की मांगा की जा रही है.

Also Read: हजारीबाग के बुढ़वा महादेव में अपराधियों का तांडव, फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश, मजदूरों को पीटा

जानें दाखिल-खारिज की प्रगति रिपोर्ट

अपर समाहर्ता कार्यालय को 19 जनवरी 2023 तक मिली प्रगति रिपोर्ट अनुसार, 10 महीने में दाखिल-खारिज का 144202 आवेदन सभी 16 अंचल कार्यालयों में जमा लिया गया है. इसमें 66793 आवेदन का निष्पादन हुआ है. 11145 लंबित है. 66264 आवेदन रिजेक्ट हुआ है. सबसे अधिक 21908 आवेदन सदर अंचल कार्यालय में रिजेक्ट हुआ. वहीं, सबसे कम 304 आवेदन डाडी अंचल कार्यालय में रिजेक्ट है. इचाक अंचल में 3497, कटकमदाग अंचल में 11036, कटकमसांडी अंचल में 4212, केरेडारी अंचल 2323, चुरचू अंचल में 845, चलकुसा अंचल में 1079, चौपारण अंचल में 2124, टाटीझरिया अंचल में 1241, दारू अंचल में 1775, पदमा अंचल में 1459, बड़कागांव अंचल में 3943, बरकट्ठा अंचल 3364, बरही अंचल में 4800 एवं विष्णुगढ़ अंचल में 2354 दाखिल-खारिज का आवेदन रिजेक्ट हुआ है.

दाखिल-खारिज का 40,115 आवेदन आया : सदर अंचल अधिकारी

इस संबंध में हजारीबाग सदर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष से अब तक दाखिल खारिज का 40,115 आवेदन मिला है. इसमें 15,427 आवेदन का निष्पादन किया गया है. 2,780 लंबित आवेदन का निष्पादन शीघ्र किया जाएगा. वहीं, कई कारणों से 21,908 दाखिल खारिज का आवेदन रिजेक्ट किया गया है. इस पर आवेदकों को नोटिस किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें