Jharkhand news: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र स्थित खरकी बल्कमक्का जंगल के नाला के पास से पुलिस ने रविवार को दो केन बम बरामद किया है. बरामद दोनों बम को झारखंड जगुआर की बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया. जिला पुलिस, सीआरपीएफ 22 और 26 बटालियन की टीम, आइआरबी तीन एवं सैट की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर इस केन बम को बरामद किया.
नक्सलियों ने खरकी बल्कमक्का जंगल नाले पर पुलिस को उड़ाने की योजना थी. एसपी मनोज रतन चोथे की मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और आइआइआरबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 15-15 किलो के दो केन बम को बरामद किया. एसपी श्री चोथे ने बताया कि पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की योजना नक्सलियों की थी. ससमय सूचना मिलने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया.
26 जनवरी को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मड़मो गांव स्थित उत्क्रमित उवि में नक्सलियों ने काला झंडा पहराकर अपनी उपस्थिति दर्ज किया था. भाकपा माओवादियों ने खरकी स्थित जीओ टावर के कंट्रोल रूम को बम से उड़ा दिया था. इसको लेकर विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र एवं अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. लगातार चल रही पुलिस अभियान को बाधित करने के लिए नक्सलियों ने केन बम को लगाया था.
Also Read: Jharkhand School Reopen: ऑनलाइन क्लास से बोर हुए बच्चों ने सीएम हेमंत अंकल से लगायी स्कूल खोलने की गुहार
एसपी श्री चोथे ने कहा कि 15-15 किलोग्राम के दो केन बम पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हजारीबाग पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इससे घबराकर नक्सलियों ने बलकमक्का नाला पर बम लगाया था.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के लगातार चुस्त रहने के कारण हर बार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है. इस बार हजारीबाग के बलकमक्का जंगल से पुलिस ने बम बरामद एक बार फिर नक्सलियों को झटका दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब भी वक्त है नक्सली मुख्यधारा में लौटे.
रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, विष्णुगढ़, हजारीबाग.