11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव में OBC महासम्मेलन का आयोजन, मंत्री आलमगीर आलम ने बोले- 27% आरक्षण देकर ही लेंगे दम

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित हाई स्कूल मैदान में OBC महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने 27 फीसदी आरक्षण दिला कर ही दम लेने की बात कही. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी की अपील भी की.

Jharkhand News (संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग) : OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर हजारीबाग के बड़कागांव में ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होते हुए ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य में 27 फीसदी आरक्षण देकर ही दम लेने की बात कही. वहीं, भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार 27 फीसदी आरक्षण को लेकर गंभीर है. कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद कोविड काल में भी बेहतर कार्य हुआ है. प्रवासी मजदूरों को बाहर से वापस लाकर मनरेगा के तहत रोजगार देने का काम किया गया. पूरे भारत में मनरेगा भुगतान में झारखंड पूरे अव्वल रहा है. हमें जो केंद्र सरकार द्वारा टारगेट दिया गया था, उससे 3 गुना अधिक काम हुआ है.

मंत्री श्री आलम ने कहा कि राज्य सरकार की वैसी योजनाओं पर अधिक जोर है, जिससे रोजगार व ग्रामीण क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो. कहा कहा कि राज्य सरकार जो वादा की है, उसे 3 साल में पूरा कर देंगे. पौधरोपण कार्य में मनरेगा में झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है. दीदी बाड़ी योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Also Read: संताल दौरे पर साहिबगंज पहुंचे CM हेमंत सोरेन बोले- लोगों का कल्याण व राज्य का विकास सरकार की है प्राथमिकता

उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्ष तक देश के लिए जो काम किया, वह भाजपा सरकार उद्योगपतियों के हाथों बेच रही है. कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक दी जायेगी. उन्होंने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पर जो राजनीतिक षड्यंत्र हुआ है उससे मुक्त कराने का वादा किया.

जनसंख्या के आधार पर 27 फीसदी आरक्षण की कर रहे हैं मांग : विधायक अंबा प्रसाद

OBC महासम्मेलन का नेतृत्व कर रही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि OBC में एकता नहीं रहेगा, तो हमें अपना अधिकार कैसे मिलेगा? देश में OBC 52 फीसदी है और हमें 14 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसलिए जनसंख्या के आधार पर हम 27 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

लोक कल्याणकारी कार्य में लगी है हेमंत सरकार : विधायक ममता देवी

वहीं, रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आरक्षण 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दी. वर्तमान झारखंड सरकार ने कोविड काल में हर वर्गों के लिए काम की. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार के नेतृत्व में किसानों के कर्ज माफी, गरीबों को अनाज देने, मजदूरों को रोजगार देने समेत कई अन्य लोक कल्याणकारी कार्य कर रही है.

Also Read: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे चतरा, बोले- हेमंत सरकार रोजगार व विकास के मुद्दे पर विफल

बड़कागांव प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आयोजित OBC महासम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संयुक्त सचिव दिलदार अंसारी ने किया. महासम्मेलन में विधायक अंबा प्रसाद ने शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, बड़कागांव कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ चौबे, केरेडारी के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद गुप्ता, चंदन गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, पंकज गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी, कांग्रेस के जिला महासचिव शेख अब्दुल्लाह, दिनेश्वर राम पासवान, अभिलाष साव, शशि मोहन साव, नंदन प्रसाद गुप्ता, पूर्व सचिव अनिल उपाध्याय, विनोद सिंह, मंसूर आलम, उदय साव, सुरेश साव, सलामत अंसारी, मनोज सिंह, जमाल सगीर, अफजल हुसैन, परवेज आलम, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, पंकज कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें