9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSF के 371 नये जवानों का हजारीबाग के मेरू में पासिंग आउट परेड संपन्न, DG बोले- देश सेवा सर्वोपरि

jharkhand news: हजारीबाग के मेरू स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में BSF के 371 नये जवानों का पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ. इस मौके पर बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह ने परेड की सलामी लेते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. देश सेवा सर्वोपरि है.

Jharkhand news: हजारीबाग के मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) के 371 नव आरक्षक (New Constable) का पासिंग आउट परेड हुआ. नव आरक्षक बैच संख्या 154 एवं 155 में असम, केरला, तेलांगना, जम्मू कश्मीर एवं पुडुचेरी के जवान शामिल हैं. 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन एवं साधना के बाद बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए हैं.

पासिंग आउट परेड में जवानों ने ली शपथ

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सलामी लिया एवं परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर हजारीबाग एवं आसपास के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. दीक्षांत परेड में शामिल 371 नव आरक्षकों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली. इस मौके पर पासिंग परेड में शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, मुख्य अतिथि ने ओवरऑल बेस्ट परफारमेंस समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया.

23 अप्रैल को और 2 बैचों का होगा दीक्षांत परेड

हजारीबाग के मेरू स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में कुल 1486 नव आरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण अप्रैल 2021 से प्रदान किया जा रहा है. बुनियादी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 4 बैचों का 743 नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड 5 एवं 25 मार्च को संपन्न हुआ था. आज 371 नव आरक्षकों का यह तीसरा दीक्षांत परेड था. इसके अतिरिक्त 2 और बैचों का दीक्षांत परेड, बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर 23 अप्रैल, 2022 को किया जाना है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गुमला के करीब 7 लाख वोटर्स तैयार, सिर्फ चुनाव की घोषणा का है इंतजार

देश सेवा के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे जवान

इस मौके पर डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नव आरक्षकों के इस दीक्षांत परेड के बाद औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के महत्वपूर्ण सदस्य बन गये हैं. बल में कर्तव्य निर्वाहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने नव आरक्षकों के माता- पिता एवं परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि अपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. साथ ही सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कुशल अनुदेशकों की टीम को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बधाई दिया.

शारीरिक फिटनेस एवं हथियार संचालन का बेहतरीन प्रदर्शन

समारोह के अंत में जवानों द्वारा शारीरिक फिटनेस एवं हथियार संचालन का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जाबांज टीम द्वारा मोटरसाइकिल स्टंट का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बीएसएफ बैंड की धुन ने दर्शकों को काफी आकर्षित एवं रोमांचित किया. इस मौके पर हजारीबाग के जनप्रतिनिधि, बीएसएफ के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य पद कार्मिक तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.


रिपोर्ट : जमालउद्दीन, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें