22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से शराब पीने झारखंड आये लोगों को पड़ा भारी, नदी की तेज बहाव में डूबा बोलेरो, बाल-बाल बचे वाहन सवार

बिहार से शराब पीने झारखंड आये तीन लोगों को भारी पड़ा. हजारीबाग के चौपारण के पास ढाढ़र नदी पार करते वक्त बाढ़ आ जाने से वाहन बहने लगा. इसको देख वाहन सवार लोग कूदकर अपनी जान बचायी.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड स्थित झारखंड-बिहार के बॉर्डर पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां आये दिनों की तरह बिहार से शराब पीने झारखंड आए शराबियों का बोलेरो नदी की तेज बहाव में डूब गया. हालांकि, वाहन में सवार तीन लोग वाहन से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचायी है.

ढाढ़र नदी पर हुआ हादसा

यह हादसा भगहर पंचायत के परसातरी के पास बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली ढाढ़र नदी पर घटी. बोलेरो पर सवार चालक सहित तीन लोगों ने बहती नदी में गाड़ी से छलांग लगाकर किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफल हो गए. लेकिन, गाड़ी नदी में कुछ दूर जाकर एक फंस गयी. ये सभी भगहर मे ही कहीं से शराब पीकर लौट रहे थे. बोलेरो में तीन लोग सवार थे. जो काफी नशे में बताये जा रहे थे.

वाहन सवार तीन लोग सुरक्षित

लगातार बारिश से ढाढ़र नदी में बाढ़ आ गयी. इसी बीच बोलेरो इस नदी से गुजरने लगा. बताया गया कि बोलेरो चालक ने नशे के हालात में नदी की तेज धार में ही गाड़ी को पार करने की कोशिश करने लगा. लेकिन, तेज बहाव के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित वाहन नदी में बहने लगी. नदी में वाहन को बहते देख आनन-फानन में वाहन में सवार लोग कूदकर किसी तरह जान बचायी. नदी में डूबे वाहन बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर स्थित कोरिया गुरपा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, इस हादसे के बाद वाहन में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं.

Also Read: सनकी नौकर को शराब पीने से किया मना तो गुमला में दंपती और उसके दो बच्चों पर टांगी से हमला, दंपती की मौत

हर दिन दर्जनों बोलेरो एवं छोटे गाड़ियों से पहुंचते हैं लोग

बिहार से शराब पीने की पाबंदी है. इस कारण लोग अक्सर शराब पीने झारखंड बॉर्डर के पास पहुंचते हैं. दर्जनों चार पहिया और दो पहिया वाहनों से काफी संख्या में लोग भगहर पहुंचे हैं.

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें