25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा में चोरी की 2 गाड़ियों को पुलिस ने किया बरामद, सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand news, Hazaribag news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी हुई 2 गाडियों को बरामद कर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने गुरुवार (16 जुलाई, 2020) की शाम बरकट्ठा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दिया.

Jharkhand news, Hazaribag news : बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी हुई 2 गाडियों को बरामद कर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने गुरुवार (16 जुलाई, 2020) की शाम बरकट्ठा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दिया.

डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि बरकट्ठा बाजार से 11 जून, 2020 की रात को चोरों ने उमेश कुमार के घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन (JH02R 9326) की चोरी कर ली थी. वाहन चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.

मामले को लेकर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने अनुसंधान करते हुए यह कामयाबी हासिल किया. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल 6 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से बुधवार और गुरुवार को गिरफ्तार किया.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : गढ़वा में बिना मास्क पहन कर बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

पुलिस पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना बरकट्ठा के ग्राम कोनहरा कला निवासी जावेद अंसारी पिता जहूर मियां ने बताया कि 27 जून, 2020 को चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयबारा से एक और पिकअप वैन (BR29Q 3135) की चोरी की गयी थी. सरगना के निशानदेही पर पुलिस ने चौपारण से चोरी हुई गाड़ी को गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र से तथा बरकट्ठा से चोरी हुई गाड़ी को पटना, बिहार से बरामद किया.

डीएसपी ने बताया कि जीटी रोड में चोरी का पर्याय बन चुके सरगना की जानकारी से बरकट्ठा के ग्राम कोषमा निवासी दीपक प्रसाद पिता महेंद्र प्रसाद, राजधनवार के ग्राम उपरैली प्रधानडीह निवासी प्रदीप कुमार यादव पिता बढन यादव, तिलैया के ग्राम झलपो निवासी फिरोज अंसारी पिता अब्दुल कयूम, ग्राम आजाद मुहल्ला निवासी रोहित रवानी उर्फ कूकू पिता किशोर रवानी तथा ग्राम असनाबाद निवासी सोनू कुमार यादव उर्फ संजय पिता प्रवीण यादव को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दोनों गाड़ियों के अलावे 5 मोबाइल फोन तथा चोरी में प्रयुक्त लॉक तोड़ने वाला 5 मास्टर चाबी भी बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि सोनू कुमार यादव का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें