15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती के बाद भी आलू में नहीं निकला कंद, घटिया बीज ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला के कृषि प्रधान प्रखंड बड़कागांव में जहां एक ओर धान की फसलों में बीपी एच, कंडुवा रोग समेत अन्य रोग लगने से किसानों की कमर टूट गयी है, वहीं अब आलू के फसल में कंद (आलू का फल) नहीं लगने के कारण किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. इससे किसानों की चिंता और बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिंदुवारी के किसानों के दर्जनों एकड़ में लगे आलू की फसल में कंद नहीं लगा है.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बडकागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला के कृषि प्रधान प्रखंड बड़कागांव में जहां एक ओर धान की फसलों में बीपी एच, कंडुवा रोग समेत अन्य रोग लगने से किसानों की कमर टूट गयी है, वहीं अब आलू के फसल में कंद (आलू का फल) नहीं लगने के कारण किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. इससे किसानों की चिंता और बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिंदुवारी के किसानों के दर्जनों एकड़ में लगे आलू की फसल में कंद नहीं लगा है.

इस संबंध में सिंदुवारी निवासी किसान केसर महतो ने बताया कि आज से लगभग ढाई- तीन माह पहले 50 किलो आलू का बीज खरीद कर अपने खेत (टांड) में लगाये थे. फसल उगने पर परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा उसमें उगे खर- पतवार की निकासी किया गया. खाद देकर सिंचाई किया गया. जब आलू की फसल को कोड़ा गया, तो उसमें एक भी कंद (नया आलू) नहीं पाया गया. यह देख कर किसान के परिजनों के आंखों में आंसू छलक गये. परिवार के सभी सदस्य मायूस हैं तथा अपनी आजीविका के प्रति चिंतित हैं.

Also Read: बेरमो उप चुनाव में लोगों से रूबरू हो रहे सूबे के हेल्थ मिनिस्टर, बाेले- केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता हो रही है त्राहिमाम

कृषक केसर महतो ने कहा कि सब्जी महंगी होने पर पूरे देश में हाहाकार मच जाता है, लेकिन किसानों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इसी गांव के विगेश्वर महतो, झगर महतो, शिव देव महतो, देवकी महतो, महादेव महतो के खेतों में आलू की फसल में फल नहीं लगा है. किसानों का कहना है कि मेहनत पर तो पानी फिर ही गया, पूंजी भी वसूल नहीं हो पाया.

कृषक प्रदीप महतो का कहना है कि खराब बीज की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी आलू की फसल में बेमौसम बारिश के कारण आलू नष्ट हो गये थे. इस बार कंपनी द्वारा घटिया किस्म का बीज दिये जाने कारण आलू की पैदावार नहीं हुई है. इससे अब किसानों की कमर ही टूट गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें