13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : विधायक की पहल पर किसानों को मिला सब्जी बाजार, जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में लगेगा हाट

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव के किसानों को सब्जियों के क्रय विक्रय के लिए जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के मैदान को चिन्हित किया गया है. इसके लिए उक्त मैदान में एक-एक मीटर की दूरी पर चूना से गोलाकार घेरा बनाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. पेश है प्रभात खबर प्रतिनिधि संजय सागर की एक रिपोर्ट...

बड़कागांव : विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव के किसानों को सब्जियों के क्रय विक्रय के लिए जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के मैदान को चिन्हित किया गया है. इसके लिए उक्त मैदान में एक-एक मीटर की दूरी पर चूना से गोलाकार घेरा बनाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. पेश है प्रभात खबर प्रतिनिधि संजय सागर की एक रिपोर्ट…

Also Read: गुमला के 50 मजदूरों को तेलंगाना में बनाया बंधक, घर आने के लिए तड़प रहे हैं

ज्ञातव्य हो कि 20 मई को प्रभात खबर में किसानों को सब्जियों का क्रय-विक्रय करने में परेशानी को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई थी. इसकी जानकारी विधायक अंबा प्रसाद को हुई. इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह से बात की. तत्पश्चात बड़कागांव में किसानों द्वारा सब्जी बेचने के लिए जगह को चिन्हित किया गया.

अंबा प्रसाद ने कहा सुबह 6:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक स्व गुरूदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय एवं बड़कागांव हाई स्कूल के कैंपस में सोशल डिस्टेंस बनाकर सब्जी बेचा जायेगा. सब्जी बेचने के स्थल में चूना से निशान लगाया गया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है.

लॉकडाउन के कारण किसान अपनी सब्जी व अनाज का क्रय विक्रय नहीं कर पाते थे. किसानों को पूंजी निकलना मुश्किल था, इसलिए किसानों के क्रय-विक्रय करने के लिए यह कदम आवश्यक है. बाजार व्यवस्था करने के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने घूम-घूमकर सैकड़ों किसानों के बीच मास्क का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें