28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल, PM मोदी व CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Jharkhand News : गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी है. हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच अनियंत्रित होकर नदी में बस पलटी गयी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गयी. 45 लोग घायल हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे पर पीएम एवं सीएम ने शोक जताया है.

Jharkhand News : गिरिडीह से रांची जा रही शिवा नामक बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी है. हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच शिवानी नदी में बस पलटी गयी. इससे 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के राजू सिंह भी शामिल हैं. हादसे में 45 लोग घायल हो गए हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. सभी लोग रांची धार्मिक कार्यक्रम कीर्तन में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हुई है. मृतकों में रानी सलूजा, रविन्द्र कौर, हरेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द ठीक हो जाएं, वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि बस हादसे से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शिवा नामक बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इसी दौरान हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच सेवाने नदी में बस पलट गयी. इसमें 45 लोग घायल हो गए हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बस की पत्ती टूटने के बाद अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गयी. इस बस में 52 दर्शनार्थी हैं. हादसे के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू किया गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में पलटी, 4 की मौत, 45 घायल

बस में फंसे घायलों को गैस कटर से निकालने का प्रयास किया गया. कई लोग वाहन में फंसे हुए थे. इन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया. इस हादसे की खबर मिलते ही सिख समाज के लोग काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि सभी लोग रांची धार्मिक कार्यक्रम कीर्तन में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हुई है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे घायल विश्वजीत सिंह ने बताया कि गिरिडीह से 1:30 बजे रांची संगत में शामिल होने के लिए निकले थे. टाटीझरिया क्रॉस करने के बाद अचानक से गाड़ी नदी में गिर गई. इस हादसे में 8-10 साल के बच्चे भी शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बकरी शेड का हो रहा दुरुपयोग, बकरियों की जगह रह रहे आम लोग, ऐसे हुआ खुलासा

घायल सनमीत सिंह ने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्य कोलकाता से गिरिडीह पहुंचे थे. गिरिडीह से करीब 40-50 लोगों को रांची गुरुद्वारा के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना था. वे लोग भी एसी बस में चढ़कर एक साथ इस कार्यक्रम में शामिल पुणे के लिए निकले. इसी बीच टाटीझरिया गुजरने के बाद वाहन काफी तेज गति में था. एक पुल के पास वाहन टकराते हुए नदी में गिर गया. उन लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है. अंदर में काफी अफरातफरी मच गयी. इस वाहन में उनके अलावा उनका 5 साल का बेटा, पत्नी और एक और सदस्य थे. शायद भगवान के कार्यक्रम में शामिल हो जा रहे थे, इसलिए हम लोग बच गए. मेरे बच्चे और परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ होता तो शायद मैं जी नहीं पाता.

चश्मदीद के अनुसार एनएच-100 पर बस चल रही थी. तभी सड़क पर सामने से एक मोटर साइकिल आ गयी. उसे बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गयी और पास की सेवाने नदी के पुल के बैरियर को तोड़कर नदी में गिर गयी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार उत्तरप्रदेश का फेरी वाला भी घायल हुआ है. बस में कुल 52 लोग सवार थे. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.

बस एसएसटी झारखंड टूरिज्म की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर में बस टाटीझरिया के श्रीप्रधान होटल में रुकी थी. यात्रियों ने वहां नाश्ता-खाना खाया था. इसके बाद बस यात्रियों को लेकर वहां से निकल पड़ी. अस्पताल में इन्हें देखने विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक रविंद्र राय, डीसी नैंसी सहाय एवं एसपी मनोज रतन चौथे समेत अन्य पहुंचे हैं.

रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें