18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: हजारीबाग के केरेडारी में एकजुट हुए रैयत, जानें करीब 6 एकड़ जमीन को लेकर क्या है इनकी मांग

jharkhand news: सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल माइंस के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयत एकजुट हो रहे हैं. हजारीबाग के केरेडारी में भी करीब 6 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर आमसभा का आयोजन हुआ. वहीं, रैयतों ने गैरमजरुवा जमीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

Jharkhand news: अपर समाहर्ता, हजारीबाग के निर्देश पर सीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना अंतर्गत नयाखाप में वन भूमि/गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी भूमि के वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर मंगलवार को आमसभा का आयोजन हुआ. इसमें नयाखाप के जंगल-झाड़ी किस्म के 5.6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण को लेकर विचार विमर्श किया गया. बता दें कि सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल माइंस के लिए कुल 3321 एकड़ भूमि अधिग्रहण होना है. जिसमें केरेडारी के चट्टीबारियातु, जोरदाग, नयाखाप, पचड़ा, सिझुआ और टंडवा अंचल से उडसू गांव का जमीन अधिग्रहण होना है.

ग्रामीणों का आरोप

इस आमसभा में नया खाप के ग्रामीणों ने जंगल-झाड़ी किस्म के 5.6 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर विचार-विमर्श के लिए दो दिनों का समय अंचल कर्मी रीतलाल रजक से मांगा. रैयतों ने गैरमजरुवा जमीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया. कहा कि इस जमीन को लेकर कब्जा किसी के पास है और पेपर कोई और बना लिया है.

कोल मांइस का विरोधी नहीं हैं रैयत

गैरमजरूवा जमीन का पर्चा दूसरे गांव के लोग गलत तरीके से हासिल कर लिये हैं. जिसे रैयतों ने दखल कब्जा को डीसी के द्वारा गांव में ही सत्यापित कर सभी सुविधा मुहैया कराने की मांग सीसीएल एवं अंचल कर्मियों से किये. रैयतों ने कहा यहां के रैयत कोल माइंस का विरोधी नहीं हैं.

Also Read: अंचल कार्यालयों में समय पर नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, आवेदक परेशान
रैयतों की मांग होगी पूरी

रैयतों की मांग पर सीसीएल के चंद्रगुप्त जीएम देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि रैयतों के सभी मांगे पूरी होगी. वहीं, गैरमजरूवा भूमि के सत्यापन होने पर रैयतों को नौकरी और मुआवजा मिलेगा. अधिकारियों ने गैर मजरूवा भूमि का गांव में ही सत्यापन करने की बात कही.

इस आमसभा में इनकी रही उपस्थिति

इस आमसभा की अध्यक्षता मुखिया फूलकुमारी देवी और संचालन मुरारी महतो ने किया. वहीं, इस मौके पर सीसीएल के चंद्रगुप्त माइंस जीएम देवेंद्र प्रसाद, पीओ संजीव कुमार, एरिया सर्वे ऑफिसर मुकुंद कुमार, नोडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, असिस्टेंट मैनेजर विवेक कुमार, इंफ्रा एडवाइजर एके दत्ता, जीएम आरएस यादव, शिव राम कृष्णन, रैैयत कौलेश्वर महतो, देवनंदन महतो, यदुनंदन महतो, जनार्दन महतो, शिवनाथ महतो, टेक नारायन महतो, जीतन महतो, कुणाल दुबे, महेश प्रसाद साव, मुकेश ठाकुर, गोविंद माली, मो रफीक समेत कई लोग उपस्थित थे.


रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें