12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के 10 कस्तूरबा स्कूलों में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की गयी पूरी, पढ़ाई को मिलेगा बल

जिले के केरेडारी, बड़कागांव, बरकट्ठा, चौपारण, चुरचू, पदमा, विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक एवं बरही 10 कस्तूरबा स्कूलों में विषयवार शिक्षिका सहित लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पदों पर महिलाओं की चयन प्रक्रिया को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने अंतिम रूप दे दिया है.

हजारीबाग : जिले के केरेडारी, बड़कागांव, बरकट्ठा, चौपारण, चुरचू, पदमा, विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक एवं बरही 10 कस्तूरबा स्कूलों में विषयवार शिक्षिका सहित लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पदों पर महिलाओं की चयन प्रक्रिया को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने अंतिम रूप दे दिया है. कुल 1097 आवेदन मिले हैं. इसमें 26 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

सभी आवेदन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. उम्मीदवारों से 18 नवंबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करने के लिए अंतिम समय दिया गया था. सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लंबे समय से खाली 26 पदों को भरा जायेगा.

विषयवार शिक्षिका. भाषा में पांच, गणित में तीन, विज्ञान में आठ, सामाजिक विज्ञान में छह एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर में चार (कुल 26) महिलाअों का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें