हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले में जिला टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध रूप से संचालित क्रशर पर कार्रवाई की गयी है. चार क्रशर को ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही क्रशर संचालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश यादव (पिता गोवर्धन यादव), शशिकांत मेहता (पिता कृष्णा मेहता), विनोद सिंह (पिता नागेश्वर सिंह), पुनित ठाकुर (पिता बुधन ठाकुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
तीन गांवों में चला छापामारी अभियान
हजारीबाग जिला टास्क फोर्स ने हेसाकुदर, गुरी व शाहपुर गांवों छापामारी अभियान चलाया. कार्रवाई में चार क्रशर को ध्वस्त किया गया. इसके संचालकों के खिलाफ खनन इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म
इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश यादव (पिता गोवर्धन यादव), शशिकांत मेहता (पिता कृष्णा मेहता), विनोद सिंह (पिता नागेश्वर सिंह), पुनित ठाकुर (पिता बुधन ठाकुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें अवैध रूप से खनन करने, प्रदूषण फैलाने सहित कई आरोप लगे हैं. उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स की छापामारी अभियान में कटकमसांडी अंचल अधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी (प्रदूषण नियंत्रण पर्षद) अशोक कुमार यादव स्थानीय थाना के दारोगा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद शामिल थे.