22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठीक से मैदान तक की सुविधा नहीं, लेकिन झारखंड के हॉकी खिलाड़ी कुंदन ने जिद से जीते कई मेडल्स

हजारीबाग (जमालउद्दीन) : झारखंड हॉकी टीम अंडर 19 से नेशनल टीम के लिए खेलनेवाले कुंदन कुजूर सुविधाओं के अभाव में पिछड़ते जा रहे हैं. हॉकी के मैदान में राइट आउट से शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कई बार जगह बनायी है. झारखंड टीम की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ हैट्रिक गोल दागने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में मेडल और सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी सरकार की ओर से कुंदन के लिए अवसर उपलब्ध नहीं कराया गया. इस खिलाड़ी का झारखंड टीम से हॉकी खेलने के बाद नेशनल से खेलने का सपना अब भी अधूरा है. झारखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति में भी पिछड़ने से कुंदन काफी मर्माहत हैं.

हजारीबाग (जमालउद्दीन) : झारखंड हॉकी टीम अंडर 19 से नेशनल टीम के लिए खेलनेवाले कुंदन कुजूर सुविधाओं के अभाव में पिछड़ते जा रहे हैं. हॉकी के मैदान में राइट आउट से शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कई बार जगह बनायी है. झारखंड टीम की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ हैट्रिक गोल दागने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में मेडल और सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी सरकार की ओर से कुंदन के लिए अवसर उपलब्ध नहीं कराया गया. इस खिलाड़ी का झारखंड टीम से हॉकी खेलने के बाद नेशनल से खेलने का सपना अब भी अधूरा है. झारखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति में भी पिछड़ने से कुंदन काफी मर्माहत हैं.

कुंदन कुजूर ने कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. इनमें झारखंड राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता-2016 सिमडेगा-अंडर 17, झारखंड वन और पर्यावरण विभाग की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता-2011, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-हजारीबाग 2007, राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता, रांची- 2018, नेहरू युवा केंद्र संगठन झारखंड जोन प्रतियोगिता-रांची, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 19, नेशनल स्पोर्ट्स सेलिब्रेशन दूसरा सीनियर झारखंड हॉकी चैंपियनशिप-2017, दो पंजाब बटालियन एनसीसी जालंधर-2012, पांचवां झारखंड स्टेट हॉकी चैंपियनशिप-2018, विभावि अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2015-2018 भुवनेश्वर, रायपुर, विद्यापीठ में, राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता रांची 2018 में हिस्सा ले चुके हैं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन इन स्कूलों को देंगे मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

हॉकी खिलाड़ी कुंदन कुजूर (25 वर्ष) हजारीबाग स्थित कोर्रा मोहल्ला के रहनेवाले हैं. परिवार में पिता सुभाष कुजूर, माता पारो देवी, तीन भाई और तीन बहन हैं. कुंदन ने मैट्रिक की पढ़ाई संत रॉबर्ट हाई स्कूल-हजारीबाग, इंटर जिला स्कूल प्लस टू और स्नातक की संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग से की है. कक्षा सात में हॉकी कोच कौलेश्वर गोप के मार्गदर्शन में हॉकी खेलना शुरू किया. स्कूल, कॉलेज टीम में चयन होने के बाद राज्य स्तरीय टीम से भी कई महत्वपूर्ण मैच देश के विभिन्न राज्यों में खेला है. हजारीबाग के चरही मसीह मारसल स्कूल में हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया है. यहां के कई खिलाड़ी जिला से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.

Also Read: झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में पीएलएफआई के नाम पर कारोबारियों से मांगी रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

कुंदन कुजूर ने कहा कि हजारीबाग में हॉकी का मैदान नहीं है. उबड़-खाबड़ मैदान में अभ्यास करना पड़ता है. एस्ट्रोटर्फ मैदान हजारीबाग में रहने से युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. सरकार की ओर से हॉकी आवासीय छात्रावास हजारीबाग में बनाने की जरूरत है. कुंदन ने कहा कि हॉकी खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. कुंदन कुजूर ने हजारीबाग के उपायुक्त और खेल विभाग से संत कोलंबा कॉलेज स्टेडियम मैदान को खेलने लायक बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे खेल में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : झारखंड से बिहार और बंगाल जाने में नहीं होगी परेशानी, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अवधि विस्तार से सफर होगा आसान, ये है ट्रेनों का नया टाइम टेबल

Jharkhand News Today, Weather, Coronavirus, IRCTC/Indian Railway Updates : झारखंड में रोग से लड़ना हुआ महंगा, जरूरी दवाओं की कीमतें 30 प्रतिशत बढ़ी. पंजाब किसान आंदोलन के समर्थन में राज्य के सिख समाज भी. आज पगड़ी व ओढ़नी पहन करेंगे विरोध प्रदर्शन. इधर, कर्रा में नाबालिग का अपहरण कर पांच युवकों ने किया दुष्कर्म. झारखंड में अब पान-सिगरेट बेचने के लिए चाहिए लाइसेंस. लाइसेंस के बाद बिस्कुट, चाय व अन्य उत्पाद नहीं बेच पायेंगे दुकानदार. आइये जानते हैं राज्य की अन्य महत्वपूर्ण खबरें जो बनीं अखबार की सुर्खियां.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें