24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के कपका बाजार में जयराम महतो की सभा, कहा- झारखंडी हक अधिकारों की लड़ाई में साथ दें

यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सरकार विधेयक को झारखंडी भावनाओं के अनुरूप नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोई ठोस नीति नहीं बन रही है, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका बाजारटांड मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से आयोजित बदलाव संकल्प महासभा में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी. हजारीबाग जिला संघर्ष समिति के तत्वाधान में 60/40 नाय चलतो के समर्थन में संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने युवाओं में जोश भरा. कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति होती है. जिस दिन वह चाह ले, उसे दिन सत्ता पलट सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड के हक और अधिकारों की लड़ाई में हमारा साथ दें. झारखंड में स्थानीय नियोजन, पुनर्वास, ओबीसी आरक्षण एक गंभीर मसला है. राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करके सही नीति बनानी चाहिए. यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सरकार विधेयक को झारखंडी भावनाओं के अनुरूप नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोई ठोस नीति नहीं बन रही है, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

झारखंड में बन रही बिजली, लोग अंधेरे में

जयराम महतो ने कहा कि वर्ष 2024 में यहां की जनता वोट के जरिए इस सरकार को जवाब देगी. केटीपीएस से बिजली उत्पादन के बावजूद कोडरमा को बेहतर बिजली नहीं मिल पा रही है. यहां पर बिजली का उत्पादन हो रहा है और दूसरे राज्यों में उसकी सप्लाई की जा रही है. अन्य राज्यों में बिजली की स्थिति दुरुस्त है, हमारे झारखंड में बिजली का संकट है. उन्होंने कहा कि तिलैया डैम से पूरे जिले के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. युवा नेता ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.

23 सालों में लूटखंड में तब्दील हुआ झारखंड

केंद्रीय समिति के सदस्य संजय मेहता ने कहा कि झारखंड 23 सालों में लूटखंड में तब्दील हो गया है. केंद्रीय सदस्य क्रांतिकारी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि मैं जयराम महतो का एक सिपाही हूं. मैं टिकट की चिंता नहीं करता, लेकिन जयराम दा की विचारधारा को पूरे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा के रहूंगा. टाइगर की विचारधारा सही है. मायं माटी का बात है.

Also Read: झारखंड:बदलाव संकल्प सभा में गरजे टाइगर जयराम महतो, बोले-हक व अधिकार के लिए जगें युवा, पीढ़ियां नहीं करेंगी माफ

झारखंड की जमीन के नीचे 50 फीसदी खनिज

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के लखन महतो ने कहा कि झारखंडियों की जमीन के नीचे 50 फीसदी खनिज है. इसके बावजूद झारखंड वासी देश के विभिन्न राज्यों में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजबूर हैं. यह राज्य सरकार के लिए भी शर्म की बात है. संकल्प महासभा की अध्यक्षता कृष्णा यादव ने की. संचालन विनोद पासवान ने किया. कार्यक्रम में कपका समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग टाइगर जयराम महतो को देखने-सुनने पहुंचे थे.

Also Read: झारखंड : छात्र नेता से राजनेता बने जयराम महतो, बनायी नयी पार्टी, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें