16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से बंगाल जा रहा मवेशियों से लदा तीन ट्रक जब्त, 72 मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand News, Hazaribagh News: चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने मवेशी तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया, जिसमें उसे बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहार से मवेशी लोड करके झारखंड होते हुए बंगाल जाने के क्रम में तीन ट्रक को जब्त कर लिया.

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने मवेशी तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया, जिसमें उसे बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहार से मवेशी लोड करके झारखंड होते हुए बंगाल जाने के क्रम में तीन ट्रक को जब्त कर लिया.

जब्त किये गये इन तीन ट्रकों पर लोड 72 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया. पुलिस निरीक्षक रोहित सिंह एवं थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण की पुलिस ने यह कार्रवाई की.

सूचना मिली थी कि बिहार से एनएच-2 होते हुए तीन मवेशियों से लदा ट्रक झारखंड होकर बंगाल जा रहा है. इसके आधार पर गश्ती दल को सक्रिय किया गया और उसने दनुआ कट के पास तीनों ट्रकों को रोका. ट्रक के साथ चल रहे तीन तस्करों को धर दबोचा गया.

Also Read: हरली जंगल से मिला विस्फोटक, सीआरपीएफ जवानों ने उग्रवादियों की मंशा को किया नाकाम

जब्त ट्रक संख्या BR24 GB 6807 से 20 गाय, 08 बैल, ट्रक संख्या BR24 GB 7610 से 28 गाय एवं ट्रक संख्या WB23 DI 6494 से 14 बैल एवं 2 गाय बरामद हुई है. सभी मवेशियों की पशु चिकित्सक से जांच कराने के बाद गौरक्षिणी में रखा गया है.

गिरफ्तार तस्करों ने खोले कई राज

गिरफ्तार कृष्णा सिंह (24 वर्ष, पिता कल्लू सिंह, साकिन धनगाई), मो शाहिद खान (26 वर्ष, पिता वकील खान, साकिन विक्रमगंज रोहतास) एवं लाल बिहारी यादव (23 वर्ष, पिता छोटेलाल सिंह, भोजपुर बिहार) ने पुलिस के सामने मवेशी तस्करी के करोबार से जुड़े कई लोगों के राज खोले हैं.

Also Read: पुलिस और प्रशासन से नाराज झारखंड की इस कांग्रेस विधायक ने लौटा दिये बॉडीगार्ड

इन तस्करों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. तस्करों के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है. झारखंड में प्रवेश करने के पहले तस्करों ने किन-किन लोगों से बात की है, उसकी भी जांच की जा रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें