15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: कौन हैं संजय मेहता, जो दुबई की यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ्रेंस में किए गए हैं आमंत्रित

Jharkhand News: यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए संजय मेहता को दुबई आमंत्रित किया गया है. एवाईआइएमयूएन अरब यूथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है. इसमें दुनियाभर के अलग-अलग देशों के युवाओं का बतौर डेलिगेट्स चयन होता है.

United Nation Simulation Conference 2022: झारखंड के संजय मेहता यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ्रेंस के लिए चयनित किए गए हैं. अरब यूथ इंटेरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन एवं उसकी सहयोगी बेस्ट डिप्लोमेट्स, न्यूयॉर्क ने उनका चयन किया है. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए संजय को दुबई आमंत्रित किया गया है. एवाईआइएमयूएन अरब यूथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है. इसमें दुनियाभर के अलग-अलग देशों के युवाओं का बतौर डेलिगेट्स चयन होता है. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 16 से 19 सितंबर 2022 तक दुबई के डबल ट्री बाय हिल्टन एम स्क्वायर में होगा.

दुबई में होगा कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल एजेंडा एवं लक्ष्यों के बिंदुओं पर अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों के बीच कॉन्फ्रेंस में चर्चा-परिचर्चा का सत्र आयोजित किया जाता है. जहां विभिन्न देशों के चयनित डेलिगेट्स अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. इसको बेस्ट डिप्लोमेट्स के सहयोग द्वारा आयोजित किया जाता है. बेस्ट डिप्लोमेट्स यूनाइटेड नेशन के दिशा-निर्देशों पर कार्य करने वाली न्यूयॉर्क की संस्था है. बेस्ट डिप्लोमेट्स यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ्रेंस को अरब यूथ इंटेरनेशनल, मॉडल यूनाइटेड नेशन के साथ मिलकर आयोजित करती है. यह कॉन्फ्रेंस 16 से 19 सितंबर 2022 को दुबई के डबल ट्री बाय हिल्टन एम स्क्वायर में आयोजित होगी.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

एलएलएम कर रहे हैं संजय

संजय मेहता विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. वे लॉ कॉलेज हज़ारीबाग़ में एलएलएम में अध्ययनरत हैं. संजय हज़ारीबाग़ ज़िले के बरही निवासी हैं. संजय के पिता महादेव मेहता होमियोपैथ के चिकित्सक हैं और मां शीला देवी गृहणी हैं. इन्होंने बताया कि एशिया यूथ इंटरनेशनल के लिए भी आवेदन किया था लेकिन उम्र के कारण चयन नहीं हो पाया था. अंततः बेस्ट डिप्लोमेट्स एवं अरब यूथ इंटेरनेशनल द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस के लिए चयन हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे बेसब्री इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की प्रतीक्षा है. यहां बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा.

Also Read: Presidential Election 2022 : UPA कैंडिडेट यशवंत सिन्हा कांग्रेस विधायकों व सांसदों के साथ करेंगे बैठक

रिपोर्ट : जमालुद्दीन, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें