बड़कागांव (हजारीबाग) : झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश के बाद राज्य भर में वाहन चेकिंग अभियान तेज हो गयी है. इसी कड़ी में बड़कागांव पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सैकड़ों बाइक सवारों से हजारों रुपये का चालान काटा गया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने वाहन चेकिंग के लिए पुलिस को कई टीमों में बांट कर विभिन्न जगहों में चेकिंग अभियान चलाया गया.
मालूम हो कि झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने मंगलवार (16 जून, 2020) को राज्य में अगले 15 दिनों तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. यह निर्देश अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिया गया है.
वाहन चेकिंग केरेडारी रोड के राजा बागी, बड़कागांव-बादाम रोड के जीडीएम चौक और हजारीबाग रोड, बरवाडीह, भोक्ता स्थान पर लगाया गया. तीनों जगह पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट व मास्क की चेकिंग की गयी. इसमें बिना हेलमेट और सभी कागजात से पूर्ण नहीं पाने वाले को फाइल लेकर छोड़ा गया.
Also Read: Galwan Valley, LAC, Ladakh: चीन के सैनिकों को सबक सिखाते हुए सीमा पर शहीद हुआ बहरागोड़ा का गणेश हांसदाथाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट और मास्क लगाये लोगों के खिलाफ लगातार चेंकिंग अभियान चलता रहेगा. पुलिस प्रशासन का भी उद्देश्य है कि कोरोना संकट के दौरान लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाये, ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. तीनों जगह पर ड्यूटी दे रहे पीएसआई अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र रविदास, बबलू कुमार, एएसआई फूलचंद खाखा, ट्रैफिक विभाग के मुकेश साव सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
बिना अनुमति खोले गये दुकानों को एसडीपीओ ने कराया बंद
बड़कागांव प्रखंड में एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने पुलिस बल के साथ बिना अनुमति के खोले गये दुकानों को बंद कराया . बड़कागांव चौक के नजदीक अधिकांश कपड़े और जूते- चप्पल की दुकानें खुली थी. जिसमें ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नहीं थे. उन्हें चेतावनी देकर उनकी दुकानें बंद करायी गयी.
एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने कहा कि अनलॉक 1 के दौरान सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देश के तहत खोले, लेकिन कपड़े, जूता-चप्पल समेत अन्य दुकानों को खोलने का निर्देश अभी सरकार की ओर से नहीं आया है. इस कारण क्षेत्र में अभी कपड़े, जूता-चप्पल समेत अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी. उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के दुकान खोलने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जो दुकानदार नियमानुसार अपने-अपने दुकान खोल रहे हैं, वो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन जरूर करें.
Posted By : Samir ranjan.