24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआईजी और एसपी जब सड़क जाम में फंसे, तो हुई कार्रवाई, 2 लोग गये जेल

हजारीबाग डीआईजी एवी होमकर एवं पुलिस अधीक्षक (SP) एस कार्तिक उरीमारी जाने के क्रम में बड़कागांव के मुख्य चौक पर अवैध कोयला ले जाते साइकिल और मोटरसाइकिल भीड़ के कारण जाम में फंस गये. इसके आलोक में बड़कागांव पुलिस ने अवैध रूप से सड़क जाम कर चल रहे दो मोटरसाइकिल, 19 साइकिल एवं 257 बोरिया कोयला जब्त किया. साथ ही 2 मोटरसाइकिल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग डीआईजी एवी होमकर एवं पुलिस अधीक्षक (SP) एस कार्तिक उरीमारी जाने के क्रम में बड़कागांव के मुख्य चौक पर अवैध कोयला ले जाते साइकिल और मोटरसाइकिल भीड़ के कारण जाम में फंस गये. इसके आलोक में बड़कागांव पुलिस ने अवैध रूप से सड़क जाम कर चल रहे दो मोटरसाइकिल, 19 साइकिल एवं 257 बोरिया कोयला जब्त किया. साथ ही 2 मोटरसाइकिल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पिछले दिनों झामुमो नेता सह जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया के पुत्र के अपहरण मामले को लेकर बड़कागांव सड़क पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गयी थी. इसी समय हजारीबाग डीआईजी एवी होमकर एवं पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक उरिमारी जाने के क्रम में बड़कागांव के मुख्य चौक पर फंस गये. जाम होने का कारण अवैध कोयला लदे साइकिल और उन साइकिलों को खींचते मोटरसाइकिल का होना था.

आपको बता दें कि आये दिन साइकिलों से अवैध रूप से कोयले ले जाने के क्रम में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एक साथ कई कोयले लदे साइकिलों को मोटरसाइकिल द्वारा खींच कर गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाता है. इसके कारण ही सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

Also Read: झारखंड के 11,800 श्रमिक बॉर्डर पर देंगे योगदान, हेमंत सरकार ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला…

इसी जाम में हजारीबाग के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक फंस गये थे. इस जाम से पुलिस अधिकारियों के फंस जाने की सूचना के बाद बंडकागांव के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार, एसआई दीपक कुमार, जमादार कामेश्वर सिंह एवं पुलिस जवानों ने 2 मोटरसाइकिल, 19 साइकिल, 257 बोरा अवैध कोयला समेत 2 मोटरसाइकिल मालिक को गिरफ्तार किया. वहीं, साइकिल को खींचने वाला 2 ट्रेक्टर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा.

इस मामले में 2 मोटरसाइकिल मालिक शिवाडीह निवासी तपेश्वर महतो एवं छोटू महतो को गिरफ्तार कर बड़कागांव थाना कांड संख्या 99/ 20 धारा 414, 34, भादवी 54 जेएमएमसी अधिनियम 33 (2) कोल माइंस के तहत हजारीबाग जेल भेज दिया गया. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला बेचने वाले मजदूरों के बीच हड़कंप मच गयी है .

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें