21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health News : गरम पानी किस समय और कितना पीना होता है सेहतमंद ? इन 10 बीमारियों से रखता है दूर

Benefits of drinking hot water, right time to drink Hot water, Health News : गर्म या ठंडा पानी पीने से आपका शरीर स्वस्थ और हाइड्रेटेड (hydrated) रहता है. ठंडा पानी पीने (Water Benefits) की तुलना में गर्म पानी (Hot Water Benefits) आपके पाचन क्रिया में सुधार कर सकता है. आपको बता दें कि गर्म पानी में नींबू को निचोड़ (nimbu pani ke fayde) कर पीने के विभिन्न स्वास्थ्य लाभ है. हालांकि, एक अध्ययन से पता चला है कि 54-71 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान का गर्म पानी नहीं सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से आपका जीभ झुलस सकता है और उसमें छाले पड़ सकते है. आइये जानते हैं गर्म पानी पीने का सही तरीका (right way to drink hot water) और समय (right time to drink hot water) एवं इसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभों (10 health benefits drinking hot water) के बारे में....

Benefits of drinking hot water, right time to drink Hot water, Health News : गर्म या ठंडा पानी पीने से आपका शरीर स्वस्थ और हाइड्रेटेड (hydrated) रहता है. ठंडा पानी पीने (Water Benefits) की तुलना में गर्म पानी (Hot Water Benefits) आपके पाचन क्रिया में सुधार कर सकता है. आपको बता दें कि गर्म पानी में नींबू को निचोड़ (nimbu pani ke fayde) कर पीने के विभिन्न स्वास्थ्य लाभ है. हालांकि, एक अध्ययन से पता चला है कि 54-71 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान का गर्म पानी नहीं सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से आपका जीभ झुलस सकता है और उसमें छाले पड़ सकते है. आइये जानते हैं गर्म पानी पीने का सही तरीका (right way to drink hot water) और समय (right time to drink hot water) एवं इसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभों (10 health benefits drinking hot water) के बारे में….

साइनस और सिर दर्द करे दूर

गर्म पानी के भाप लेने से साइनस ढीला होता है. जो सिरदर्द से राहत दिलाता है. 2008 के एक अध्ययन के अनुसार, गर्म पानी पीने से बहने वाली नाक, गले में खराश और थकावट आदि में राहत मिलती है. स्वास्थ्य से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पाचन तंत्र दुरुस्त

गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है. यह पेट और आंतों में जाकर शरीर के कचरे को मल-मूत्र के जरिए बाहर निकालने में मदद करता है.

कब्ज करें दूर

कब्ज से राहत और बचाव के लिए पानी पीना एक प्रभावी तरीका है. गर्म पानी पीने से आपकी आंतों को लाभ होता है. यह आंतों में से भोजन के बचे हिस्सों को शरीर से बाहर निकालने में मद करता है.

Also Read: Health News : क्या गरम मसाले भी होते हैं Expire? जानें लौंग, इलायची, दालचीनी सहित अन्य मसालों की लाइफ और रखने का सही तरीका
रखें हाइड्रेटेड

दिन की शुरुआत गर्म पानी के साथ और सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें. ये हमें पूरा दिन हाइड्रेट रखने में सहायक है. जिससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगे.

वजन घटाने में सहायक
Also Read: Bad Cholesterol को कम करने के लिए क्या छोड़ें, क्या अपनाएं, जानें इससे संबंधित इन दवाओं के बारे में

पानी पीने के बाद खाने की मात्रा कम होती है जो वजन घटाने में सहायक है. यह हमारे मेटाबोलिज्म को सही करता है. 2003 के एक अध्ययन के अनुसार जो व्यक्ति ठंडे पानी का सेवन करते आये हैं वे गर्म पानी का सेवन करने लगें तो उनके वजन जल्दी कम होता है. ऐसे भी हाइड्रेटेड रहने से वजन कम करने में मदद मिलती है. आपको बता दें कि पेशाब का रंग आपका जितना हल्का होगा, आप उतने ही हाइड्रेटेड रहेंगे.

त्वचा समस्याओं के लिए रामबाण

प्रतिदिन गर्म पानी का सेवन करने से त्वचा की बहुत सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है. रोजाना सुबह गर्म पानी पीने से पेट साफ और कील-मुंहासे समाप्त होते हैं. साथ ही साथ यह स्किन को भी ग्लो करता है.

रक्त प्रवाह में सुधार
Also Read: ज्यादा नमक इम्यूनिटी को करता है कमजोर, इन बीमारियों का भी बन सकता है कारण, जानें कम नमक का सेवन क्यों है और खतरनाक

यह हमारे रक्त संचार को सही करता है. जैसा कि ज्ञात हो बल्ड सर्कुलेशन के सही होने से हृदय रोग का जोखिम समाप्त हो जाता है. इसके अलावा गर्म पानी से स्नान करने से भी बॉडी के सारे अंग एक्टिव हो जाते हैं. यह हमारे धमनियों और नसों में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है. रात में गर्म पानी पीने या उससे स्नान करने से शरीर को आराम मिलता है और अच्छी नींद आती है.

तनाव के स्तर को करे कम

गर्म पानी पीने से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र अच्छे से कार्य करने लगता है. जो हमें चिंता, तनाव और थकान को दूर करता है. और ताजगी से भरपूर रखने में मदद करता है. 2014 के एक अध्ययन के अनुसार, कम पानी पीने पीने वाले लोगों में शांति, संतुष्टि और सकारात्मक भावनाओं की कमी देखने को मिली. इसलिए हाइड्रेटेड रहना, मूड स्विंग होने के चांस कम हो जाते है.

विषाक्त पदार्थों को कम करने में मददगार

गर्म पानी पीने से अस्थायी रूप से हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है. जब आप गर्म पानी पीते हैं या उससे नहाते हैं तो हमारे शरीर की अंतःस्रावी प्रणाली सक्रिय हो जाती है. जिससे हमें पसीना आने लगता है.

आपको बता दें कि पसीना आना सेहत के लिए बेहद जरूरी है. इससे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. आर्थराइटिस फाउंडेशन के अनुसार, पीने का पानी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के साथ-साथ सूजन जैसे गंभीर रोग से लड़ने में मदद करता है. यह गाउट को रोकने में भी सहायक है.

पीरियड्स में दर्द से राहत

महिलाओं हर महीने आने वाले पीरियड्स में काफी असहनीय दर्द महसूस करती हैं. उनमें इसके कारण चिड़चिडापन आ जाता है. ऐसे में इस दौरान गरम पानी का सेवन उनके पेट की सिकाई का काम करेगा और दर्द से राहत दिलायेगा.

Note : उपरोक्त जानकारियां अंग्रेजी वेबसाइट में हेल्थ लाइन में छपी रिपोर्ट के आधार पर है. इसे छोड़ने या अपनाने से पहले इस मामले के जानकार डॉक्टर या डाइटीशियन से जरूर सलाह ले लें.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें