5 Best Fruits For Diabetic Patients: डायबिटीज के मरीजों की संख्या भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है. कम उम्र में भी लोगों को शुगर की बीमारी हो रही है. हालांकि इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाइयां लेनी पड़ रही हैं. इसके साथ ही ऐसे लोगों को अपनी खान-पान पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है. चलिए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों को कौन सा फल खाना चाहिए…
डायबिटीज में जरूर खाएं ये 5 फल…
अनानास
शुगर से जूझ रहे लोगों को अपने डाइट में अनानास जरूर शामिल करना चाहिए. यह फल डायबिटीज के मरीजों को जरूर खाना चाहिए. क्योंकि अनानास में सॉल्यूबर और इन सॉल्यूबर दोनों तरह के फाइबर मौजूद होते हैं. इसमें कैलोरीज बहुत कम होते हैं. इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों को खाना चाहिए.
ड्रैगन फ्रूट्स
डायबिटीज के मरीज ड्रैगन फ्रूट्स खा सकते हैं. यह शुपर फूट है क्योंकि इसका जीआई कम है, जो बॉडी में शुगर लेवल को असंतुलित नहीं करने देता है. इसलिए शुगर के मरीजों को ड्रैगन फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए.
संतरा
संतरा में कई विटामिन और खनिज पाए जाते हैं जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक संतरे में विटामिन सी का लगभग 91% डीवी होता है. इसके साथ ही संतरा में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को संतरा के सेवन जरूर करना चाहिए.
शुगर में कीवी खाने के फायदे
कीवी डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुपर फूड है. क्योंकि इसमें कैलोरीज भी बहुत कम होती है. इसके साथ ही यह विटामिन से भरपूर होता है. जो इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत करता है. इसलिए शुगर के मरीजों को कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए.
सेब
सेब पूरे तरीके से फायबर से भरपूर होता है. जो की डायबिटीज में काफी लाभ देते हैं. एक मीडियम साइज के सेब में करीब 95 कैलोरीज होती है और 25 कार्ब्स होते हैं. अगर आप छिलके के साथ सेब खाते हैं तो शुगर और कोलेस्ट्रॉल दोनों के स्तर को यह कंट्रोल करता है जो शुगर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.