Brain Tumor: अगर आपको भी होती हैं यह दिक्कतें, तो यह हो सकते हैं ब्रेन ट्यूमर के वार्निंग साइन

Brain Tumor : नॉर्मल सर दर्द की समस्या अक्सर लोगों को होती रहती है जिसे पेन किलर लेने से या कुछ घरेलू उपाय करने से ठीक किया जा सकता है, लेकिन ब्रेन ट्यूमर के लक्षण केवल सिर दर्द तक नहीं रहते हैं क्योंकि यह एक बहुत गंभीर बीमारी है और यह पूरे शरीर को प्रभावित करती है.

By Shreya Ojha | July 16, 2024 9:15 PM

Brain Tumor : नॉर्मल सर दर्द की समस्या अक्सर लोगों को होती रहती है जिसे पेन किलर लेने से या कुछ घरेलू उपाय करने से ठीक किया जा सकता है, लेकिन ब्रेन ट्यूमर के लक्षण केवल सिर दर्द तक नहीं रहते हैं क्योंकि यह एक बहुत गंभीर बीमारी है और यह पूरे शरीर को प्रभावित करती है. हालांकि ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण सर दर्द ही होता हैलेकिन इसके और भीकई लक्षण होते हैं जिनको अक्सर हम नजर अंदाज कर देते हैं. चलिए इसके दूसरे लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Brain Tumor : ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

सर दर्द

ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण होता है सर दर्द अगर आपको ब्रेन ट्यूमर है तो अक्सर आपके सर में सुबह के समय दर्द बहुत तीव्र होता है और समय के साथ-साथ यह दर्द बढ़ता चला जाता है यह आम माइग्रेन जैसा दर्द बिल्कुल नहीं होता है.

उल्टी आना

ब्रेन ट्यूमर ब्रेक ब्रेन के ऊपर दबाव डालता है जिससे आपको मतली और उल्टी हो सकती है अगर आपके शरीर में यह लक्षण बिना किसी कारण के दिख रहे हैं तो आपको तुरंत चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए. अक्सर उल्टी की शिकायत बदहजमी, एसिडिटी या माइग्रेन की वजह से हो सकती है, लेकिन अगर आपके शरीर में यह तीनों ही कारण से उल्टी नहीं हो रही है तो आपको इस बात को सीरियसली लेना चाहिए और तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.

आंखों की रोशनी

दिमाग में ट्यूमर के दबाव के कारण आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता हैअक्सर ऐसी स्थिति में आंखों की रोशनी धुंधली हो जाती हैऔर आंखों के सामने चमकीले बिंदु जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

दौरे पड़ना

दौरे पड़ना ब्रेन ट्यूमर का एक बहुत ही मुख्य लक्षण माना जाता है . दौरे कई तरह से आ सकते हैं जैसे कि कभी पूरे शरीर में झटके आना या कभी केवल एक हिस्से में आना.ऐसे सिम्टम्स दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए.

मानसिक बदलाव

ऐसी स्थिति में आपको मानसिक बदलाव जैसे कि मूड स्विंग्स, याददाश्त की समस्या, ध्यान ना लगना, और डिसीजन मेकिंग प्रॉब्लम्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं.यह समस्याएं आम नहीं होती है यह आपकी जिंदगी को काफी मुश्किल बना सकते हैं इसीलिए इन सभी सिम्टम्स के दिखाने पर आपको तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए.

कमजोरी और सुन्नपन

आपके दिमाग में ट्यूमर जिस भी स्थान पर होता है .उसके आधार पर शरीर के कई हिस्सों में कमजोरी और सुन्नपन की शिकायत हो सकती है. आमतौर पर यह एक हाथ या पैर पर असर डाल सकती है.अगर आपको भी इस तरह के सिम्टम्स देखने मिलते मिलते हैं तो तुरंत अपने शरीर की जांच करानी चाहिए और चिकित्सक से जरूरी परामर्श लेकर इलाज शुरू करवाना चाहिए . यह एक एक आम समस्या नहीं है यह समस्या क्रॉनिक भी हो सकती है, इसीलिए अर्ली डायग्नोसिस और सही इलाज से इसे ठीक किया जा सकता .

Next Article

Exit mobile version