21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pumpkin Seeds Benefits : खाली पेट कद्दू के बीज के सेवन के फायदे

Pumpkin Seeds Benefits : कद्दू के बीज को खाने के कई सारे फायदे होते हैं जो आपकी सेहत को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. कद्दू के बीज में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम ,हेल्दी फैट और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

Pumpkin Seeds Benefits : कद्दू के बीज को खाने के कई सारे फायदे होते हैं जो आपकी सेहत को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. कद्दू के बीज में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम ,हेल्दी फैट और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. सुबह-सुबह इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से यह सेहत के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं चलिए विस्तार से जानते हैं जानते हैं कद्दू के बीज खाने के सेहतमंद फायदों के बारे में.

Pumpkin Seeds Benefits : कद्दू के बीज खाने के फायदे

कद्दू के बीजों में पोषक तत्वों का और जरूरी तत्वों का काफी अच्छा स्रोत होता है जिसका सुबह-सुबह सेवन करने से व्यक्ति पूरा दिन ऊर्जावान महसूस करता है और उसे थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं नहीं होती है.

प्रोटीन से भरपूर

कद्दू के बीच में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसीलिए कद्दू के बीजों से अपने दिन की शुरुआत करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है.

पेट के लिए लाभकारी

कद्दू के बीजों में डाइटरी फाइबर होता है और फाइबर पाचन तंत्र का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है सुबह-सुबह कद्दू का बीज खाने से कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट का काफी अच्छा सोर्स होते हैं और इनमें करॉटिनाइड और विटामिन ए भी पाया जाता है जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव से राहत दिलाने में सहायता करता है.

हृदय स्वास्थ्य

कद्दू का बीज मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत होता हैया हृदय स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद करता है.

अच्छी नींद

कद्दू के बीच में ट्राइप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड पाया जाता है जो आपकी नींद की गुणवत्ता को बेहतर करने में सहायक हो सकता है .

बेहतर इम्यूनिटी

कद्दू के बीच में विटामिन सी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करता है.

वजन घटाने में मददगार

कद्दू के बीच में हाई कैलोरी की मात्रा पाई जाती है लेकिन इनमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है इसीलिए इनके सुबह-सुबह सेवन से भूख कम लगती है और दिन भर कम कैलोरी इनटेक पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें