Unhealthy Uterus: अगर दिख रहे है यह लक्षण, तो हो सकती है गर्भाशय में समस्या. जानिए कारण

Unhealthy Uterus : पुरुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर में हारमोंस का संतुलन तीव्र गति से बदलता है. यही कारण है कि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने की आशंका ज्यादा रहती है, खास करके तब जब महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती है .

By Shreya Ojha | July 11, 2024 5:20 PM
an image

Unhealthy Uterus : पुरुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर में हारमोंस का संतुलन तीव्र गति से बदलता है. यही कारण है कि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने की आशंका ज्यादा रहती है, खास करके तब जब महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती है , और अपने शरीर में हो रहे बदलावों को नजरअंदाज करती हैं. महिलाओं में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जो आमतौर पर होती है वह है अनियमित पीरियड्स ,पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन , पीसीओएस , थायराइड ,डायबिटीज , और जोड़ो एवं मांसपेशियों में दर्द की समस्या.

Unhealthy Uterus : गर्भाशय में होने वाली समस्याएं

यह सब परेशानियां तो काफी कॉमन है लेकिन आजकल महिलाओं में गर्भाशय की समस्याएं भी बहुत आम हो गई हैं जैसे कि बच्चेदानी में इन्फेक्शन,बच्चेदानी का खराब होना, गांठ की समस्या, सूजन और दर्द, आदि. बच्चेदानी की समस्या महिलाओं को गंभीर खतरे में भी डाल सकती है. इसीलिए इस तरह की समस्याओं का जल्द से जल्द इलाज करवाना जरूरी होता है ,नहीं तो बच्चेदानी खराबी हो सकती है. इसके परिणाम स्वरूप महिलाओं को गर्भ धारण करने में परेशानी और इनफर्टिलिटी की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

Unhealthy Uterus : गर्भाशय में दिक्कत के लक्षण

बच्चेदानी में किसी भी तरह की समस्या होने पर हमारे शरीर में कुछ लक्षण दिखते हैं, अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाए और इसका उपचार किया जाए तो एक गंभीर खतरे को टाला जा सकता है.ऐसे में महिलाओं का सवाल यह होता है कि इस तरह की समस्याओंका पता कैसे लगाया जा सकता है? इन समस्याओं के क्या लक्षण होते हैं? तो चलिए जानते हैं इन समस्याओं के कुछ मुख्य लक्षण.

  • वजाइना से असामान्य ब्लीडिंग होना,
  • सामान्य से ज्यादा पेशाब आना,
  • माहवारी में अनियमितता,
  • पेट का निचला हिस्सा या पेल्विक एरिया में दर्द,
  • बच्चेदानी वाले हिस्से में असहनीय दर्द,
  • कैपिंग में वृद्धि,
  • यौन संबंध बनाते वक्त दर्द होना.

Unhealthy Uterus : अगर अगर महिलाएंइस तरह के लक्षणों का अनुभव करती हैं तो उन्हें तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए. जरूरी नहीं है कि या किसी भी तरह की बड़ी समस्या की वजह से , कभी-कभी इस तरह की समस्याएं सामान्य भी होती है और कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन अगर इस तरह की समस्याएं लंबे समय तक होती है और यह दिन पर दिन बढ़ती हैं, तो ऐसी स्थिति में इन्हें बिल्कुल भी अवॉइड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकती हैं इसीलिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version