14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा

सर्दियों के सीजन में सबसे बड़ी परेशानी बैग पैक करने की होती है. आज हम आपको बता रहे हैं वो 7 सामान जो आपके बैग में ठंड के मौसम में होन ही चाहिए. इनसे सर्दियों में सॉर्ट ट्रेवल आसान हो जाता है.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 10

ठंड से बचाव के लिए महिलाएं ये 7 चीजें अपने पर्स में जरूर रखें जिससे उन्हें कहीं भी पेरशानी ना हो और सर्दियों के मौसम का मजा भी किरकिरा ना हो. ये आपकी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आपको सर्दी की समस्याओं से भी बचाएगा.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 11
1. मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर का उपयोग सर्दियों के लिए बहुत बेहतर होता है. त्वचा रूखी हो जाती है तो एक बार से ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसलिए आप बैग में छोटा पैक जरूर कैरी करें.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 12
2. लिप बाम

लिप बाम का प्रयोग सर्दियों में सबसे अधिक होता है. ठंड के समय में होंठ बहुत फटने लगते हैं. आप एक लिप बाम अपने बैग में रखें और समय-समय पर इसे लगाते रहे.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 13
3. विक्स की गोली 

सर्दियों के मौसम में गले में खसखसाहट की बहुत समस्या होती है. इससे बचाव के लिए अपने बैग में विक्स की गोली या स्ट्रेपसिल रखें और समय-समय पर उसे चूसते रहें.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 14
4. टिशु पेपर 

ठंड के वक्त छींक और खांसी की समस्या बहुत अधिक हो जाती है. सर्दियों में रुमाल की जगह टिशु पेपर रखें और इस्तेमाल के बाद इसे फेंक दें.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 15
5. सनस्क्रीन

ठंड के मौसम में सनस्क्रीन अपने बैग में जरूर रखें. भले ही धून तीखी ना हो लेकिन चेहरे पर यूवी किरणों का असर बुरा पड़ता है इसलिए इसे हर 4 घंटे पर लगाते रहें.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 16
6. वॉटर बॉटल

आपको अपने बैग में एक छोटी वॉटर बॉटल जरूर रखनी चाहिए. सर्दी में ऐसे बॉटल रखें जिससे आपके पास देर तक गर्म पानी रह सके.

Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 17
7. स्कार्फ

सर्दियों में अपने पास स्कार्फ जरूर रखें. इस मौसम में कभी भी ठंड बढ़ सकती है इसलिए स्कार्फ रखें. जब जरूरत हो तो इससे खुद को कवर कर सकें.

Also Read: शहद के प्रयोग में बरतें एहतियात, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान
Undefined
ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा 18
रहेंगी तरोताजा

अगर आप इन सभी चीजों को अपने हैंड बैग में कैरी करती हैं तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी. इनकी मदद से आप सर्दियों के इस रूखे वेदर में भी तरोताजा रह सकेंगी और आपके स्वास्थ्य पर भी असर नहीं होगा.

Also Read: शरीर में फैट की कमी से हो सकती है थकान,जानें किन वजह से जरूरी है शरीर में वसा की सही मात्रा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें