अब चीन में Bubonic Plague ने मचाया कहर, अलर्ट जारी, जानें क्या है इस वायरस के लक्षण
Bubonic plague, Symptoms, alert, china, Coronavirus : कोरोना वायरस (Corona Virus) के जन्मदाता चीन एक बार फिर नए वायरस को लेकर चिंतित है. ब्यूबानिक प्लेग (Bubonic Plague) नामक वायरस को लेकर चीन (China) में अर्लट भी जारी किया जा चुका है. उत्तरी चीन (Northen China) के एक शहर में रविवार को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. जिसके बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Bubonic plague, Symptoms, alert, china, Coronavirus : कोरोना वायरस (Corona Virus) के जन्मदाता चीन एक बार फिर नए वायरस को लेकर चिंतित है. ब्यूबानिक प्लेग (Bubonic Plague) नामक वायरस को लेकर चीन (China) में अर्लट भी जारी किया जा चुका है. उत्तरी चीन (Northen China) के एक शहर में रविवार को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. जिसके बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यहां के सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी साझा की है. सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर की मानें तो आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की है. ब्यूबानिक प्लेग (Bubonic Plague) का संदिग्ध मामला सबसे पहले बयन्नुर के एक अस्पताल में सामने आया. शनिवार को मामला के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर आ गया. स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने इसे लेकर चेतावनी जारी कि और कहा कि यह चेतावनी वर्ष 2020 के अंत तक जारी रहेगी.
स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा, ‘‘इस समय इस शहर में मानव प्लेग महामारी फैलने का खतरा है. जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में तत्काल जानकारी देनी चाहिए.”
Due to a suspected case of bubonic #plague, a city in northern China announced a level III warning of plague prevention and control on Sunday. https://t.co/2qek0ttVu6 pic.twitter.com/H6z1NDqTdD
— China Daily (@ChinaDaily) July 6, 2020
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक जुलाई को कहा था कि पश्चिम मंगोलिया के खोड प्रांत में ब्यूबानिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे जिनकी प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हो गयी है.
A city in northern China on Sunday sounded an alert after a suspected case of bubonic plague was reported#ChinaBlocksWIONhttps://t.co/NkheGtCYjH
— WION (@WIONews) July 5, 2020
आपको बता दें कि पिछले साल भी मई महीने में मंगोलिया में ब्यूबोनिक प्लेग से दो लोगों की मौत हुई थी. खबरों की मानें तो इन लोगों ने इन लोगों ने कच्चा मांस का सेवन किया था. एक हिंदी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक यह वायरस इंसानों में चूहे और गिलहरी के जरिये फैलता है.
क्या है इस वायरस के लक्षण (Bubonic Plague Symptoms) : ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) होने के दौरान मरीजों को तेज बुखार आ जाता है. साथ ही साथ उन्हें सिर में असहनीय दर्द, ठंड लगना और उसके बाद कमजोरी महसूस होने लगती है. मरीजों में इससे संक्रमण के दौरान शरीर के विभिन्न हिस्सों में सूजन भी आ जाती है.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.