World Aids Day: साहिबगंज में लगातार बढ़ रहे हैं एड्स पीड़ित, राजमहल अनुमंडल में सबसे अधिक 551 केस

World Aids Day: एआरटी सेंटर खुलने के बाद एचआईवी पीड़ित साहिबगंज में इलाज कराने आने लगे. साहिबगंज जिले में एआरटी सेंटर खुलने के पहले साहिबगंज जिले के सभी मरीज पश्चिम बंगाल के मालदा, बिहार के भागलपुर व झारखंड के रांची, धनबाद, देवघर स्थित एआरटी सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 7:58 PM
an image

झारखंड के साहिबगंज जिले में एड्स पीड़ितों की संख्या 872 के करीब पहुंच गई है. एड्स रोगियों की संख्या साहिबगंज जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ष 2008 में पहली बार 25 मरीज मिले थे. 15 वर्षों में यह आंकड़ा 872 तक पहुंच गया है. एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा साहिबगंज सदर अस्पताल में अप्रैल 2020 में एआरटी (एंटी रेटरोबायरल थेरेपी) सेंटर खोला गया.

एआरटी सेंटर खुला, तो इलाज कराने आये पीड़ित

एआरटी सेंटर खुलने के बाद एचआईवी पीड़ित साहिबगंज में इलाज कराने आने लगे, तो ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ी. साहिबगंज जिले में एआरटी सेंटर खुलने के पहले साहिबगंज जिले के सभी मरीज पश्चिम बंगाल के मालदा, बिहार के भागलपुर व झारखंड के रांची, धनबाद, देवघर स्थित एआरटी सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे. इसकी वजह से जिले का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा था. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एआरटी सेंटर खोलने से यहां के मरीजों को अब जांच के बाद दवा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता.

Also Read: विश्व एड्स दिवस आज : झारखंड में 23 हजार लोग एचआइवी पॉजिटिव, रिम्स में प्रतिमाह 1500 एड्स मरीजों को दी जाती है दवा
569 मरीज साहिबगंज एआरटी सेंटर से नियमित खा रहे है दवा

साहिबगंज जिले में वर्तमान में 872 एचआईवी पॉजिटिव हैं. इनमें 569 साहिबगंज जिला सदर अस्पताल परिसर के एआरटी सेंटर से नियमित रूप से एचआईवी की दवा खा रहे हैं. वहीं 303 लोग दिल्ली, मुंबई के अलावा अन्य महानगरों में रहकर वहीं के एआरटी सेंटर से एचआईवी की दवा ले रहे हैं. इस संबंध में एआरटी सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि 303 वैसे एचआईवी पीड़ित हैं, जो महानगरों में मजदूरी करते हैं. इसलिए वे वहीं स्थानीय एआरटी सेंटर से एचआईवी की दवा लेते हैं. साहिबगंज के एआरटी सेंटर से 569 लोगों को एचआईवी की दवा दी जा रही है.

3 आईसीटीसी में HIV जांच व काउंसलिंग की सुविधा

साहिबगंज जिले में एचआईवी पीड़ितों की जांच एवं काउंसलिंग के लिए तीन आईसीटीसी सेंटर हैं. साहिबगंज के सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में आईसीटीसी केंद्र है. एचआईवी पीड़ितों की जांच एवं काउंसलिंग काउंसलर के द्वारा की जाती है. साहिबगंज सदर अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर में एलटी के रूप में श्वेतांबर एवं काउंसलर के रूप में बसंत कुमार महतो कार्यरत हैं.

राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक HIV के मामले

आंकड़ों पर गौर करें, तो सबसे अधिक मामले राजमहल आईसीटीसी में हैं. राजमहल आईसीटीसी सेंटर में वर्ष 2009 से 2022 तक कुल मामले 451 हैं. वहीं, साहिबगंज सदर अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर में वर्ष 2008 से 2022 तक 305 मामले एवं उधवा पीएससी के आईसीटीसी सेंटर में वर्ष 2010 से 2012 तक 116 एचआईवी पॉजिटिव के मामले रजिस्टर्ड हैं. तीनों सेंटर्स में रजिस्टर्ड 872 एचआईवी पीड़ितों में 569 अस्पताल के एआरटी सेंटर से एचआईवी की दवा खा रहे हैं.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान का कहना है कि साहिबगंज जिले में वर्तमान समय में 872 एचआईवी पॉजिटिव रजिस्टर्ड हैं. इसमें 569 पीड़ित सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर से नियमित रूप से दवा खा रहे हैं. समय-समय पर एचआईवी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया जाता है.

आइसीटीसी सदर अस्पताल साहिबगंज एचआइवी पॉजिटिव

वर्ष पुरुष महिला एएनसी गर्भवती कुल

2008 17 08 0 25

2009 07 04 1 12

2010 07 08 2 17

2011 06 05 0 11

2012 07 04 1 12

2013 10 10 3 23

2014 13 08 1 22

2015 10 06 1 17

2016 08 07 1 16

2017 06 05 1 12

2018 14 14 3 31

2019 11 06 4 21

2020 11 06 4 21

2021 14 11 2 27

2022 21 14 3 38

कुल 162 116 27 305

आइसीटीसी अनुमंडल अस्पताल राजमहल एचआइवी पॉजिटिव

वर्ष पुरुष महिला एएनसी गर्भवती कुल

2009 15 09 1 25

2010 22 16 0 38

2011 24 22 0 46

2012 29 19 0 48

2013 21 19 1 41

2014 28 22 1 51

2015 10 19 1 30

2016 10 07 1 18

2017 07 03 2 12

2018 11 22 3 36

2019 18 14 0 32

2020 13 10 1 24

2021 11 09 0 20

2022 18 10 02 30

कुल 237 201 13 451

आइसीटीसी पीएचसी उधवा एचआइवी पॉजिटिव

वर्ष पुरुष महिला एएनसी गर्भवती कुल

2010 05 03 0 08

2011 04 02 0 06

2012 05 05 0 10

2013 06 02 0 08

2014 04 04 0 08

2015 06 03 0 09

2016 04 04 0 08

2017 05 05 3 13

2018 08 05 1 14

2019 07 04 2 13

2020 04 03 0 07

2021 02 04 0 06

2022 04 02 00 06

कुल 64 46 06 116

जिले के कुल 463 363 45 872

साहिबगंज से अमित सिंह की रिपोर्ट

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version