Alum Uses: फिटकरी कौन से रोग में काम आती है?

Alum Uses: फिटकरी कई सारी बीमारियों को दूर कर सकता है. अगर आप फिटकरी का उपयोग करते हैं तो आप अनकों रोग से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं फिटकरी कौन से रोग में काम आती है...

By Shweta Pandey | September 11, 2024 1:18 PM
an image

Alum Uses: फिटकरी सेहत के लिए सबसे अधिक लाभकारी होता है. आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग औषधीय के रूप में किया जाता है. कई सारी जड़ी-बूटी में फिटकरी का ही इस्तेमाल होता है जो कई रोगों में लाभकारी होती है. फिटकरी में कैल्शियम, पोटेशियम, एल्यूमीनियम, सल्फेट, अमोनियम आदि पाए जाते हैं. चलिए जानते हैं फिटकरी कौन से रोग में काम आती है.

घाव भरने में करें मदद

अगर आपको किसी प्रकार का घाव लगा है तो फिटकरी उस जगह पर लगाएं. क्योंकि फिटकरी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घावों को संक्रमण से बचाता है. फिटकरी घाव को तेजी से भरने में मदद करता है. इसलिए  अगर किसी व्यक्ति घाव लगा है तो फिटकरी लगाना शुरू कर दें.

गले की खराश करें दूर

जिन लोगों गले में खराश होता है उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर गरारा करना चाहिए. गले की खराश को दूर करने के लिए फिटकरी को पानी में घोलकर गरारे करने से गले की खराश, सूजन आदि से निजात पाया जा सकता है.

दांतों के दर्द को करें दूर

फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दांतों के दर्द को दूर किया जा सकता है. जिन लोगं के मसूड़ों में सूजन और दर्द रहता है उन्हें फिटकरी के पानी से गलाला करना चाहिए ताकि दांतों के दर्द से निजात पाया जा सकता है.

दाद, खाज, खुजली से निजात

फिटकरी का उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं में किया जाता है. अगर आपको दाद, खाज, खुजली है तो फिटकरी के पानी से स्नान करना शुरू कर दें. क्योंकि फिटकरी के पानी से नहाने से दाद, खाज, और खुजली से निजात पाया जा सकता है.

जलन करें ठीक

अगर आपशेविंग करते हैं तो फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि शेविंग के बाद कट या जलन को ठीक करने में फिटकरी का अहम रोल होता है.

Also Read: काली चाय पीने से नहीं होंगी ये 5 बीमारियां

Also Read: दही और जलेबी खाने के 4 सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version